गुजराती डांडिया से मचेगी Navratri में धूम
लगेगी 25 हजार की प्रतिमाबीआई बाजार में सजने वाले दुर्गा पूजा पंडाल के सेक्रेटरी शोमित बनर्जी ने बताया कि इस बार पंडाल में सजने वाली मूर्ति कपड़े की बजाए थर्माकोल पेपर से डेकोरेट की जाएगी। यह डेकोरेशन काफी अट्रैक्टिव होती है। वेस्ट बंगाल में इस तरह की डेकोरेशन कॉमन है। लेकिन बरेली के लिए यह बिल्कुल नई चीज है। इसमें मां के मुकुट से लेकर ड्रेस तक सभी कुछ थर्माकोल पर वर्क करके बनाया जाता है। इसमें काफी महीन कारीगरी होती है।मूर्ति भी हुई महंगी
मूर्तिकार मिंटू पाल ने बताया कि अब तक जो प्रतिमा आठ से दस हजार में श्रृंगार के साथ बनकर तैयार हो जाती थी, वह अब कम से कम 15 हजार में तैयार हो पा रही है। इस साल मिट्टी से लेकर कलर और श्रृंगार के सामान तक सब कु छ महंगा हो गया है। मूर्ति की फिनिश अच्छी करने के लिए इस बार मेटेलिक कलर का यूज किया जा रहा है। इस कलर की एक बॉटल 600 रुपये की आती है।डांडिया की भी तैयारी
रामपुर गार्डन में होने वाली डांडिया नाइट के लिए लोगों ने डांडिया प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। डांडिया नाइट के ऑर्गनाइजर अभि मेहता ने बताया इस बार गुजरात से कुछ स्पेशलिस्ट भी डांडिया सिखाने के लिए यहां आए हैं। कोलकाता से आएंगे आर्टिस्टसिटी के रेलवे जंक्शन पर बनने वाले पंडाल के सेक्रेटरी शिवेश डे ने बताया पंडाल को सजाने के लिए कोलकाता से आर्टिस्ट आ रहे हैं। जो पंडाल की डेकोरेशन पर्टीकुलर थीम पर ही करते हैं। इस बार यह डेकोरेशन वुड वर्क या पीपल के पत्तों से हो सकती है। वहीं सिटी के अन्य पंडाल में भी डेकोरेशन की तैयारियां शुरू होने को हैं। दुर्गा पूजा में होने वाले ढाक डांस के लिए भी टीमें कोलकाता से ही आ रही हैं। कई जगह धूना लेकर नृत्य करने वालों में भी कॉम्पिटीशन ऑर्गनाइज किया जा रहा है।10 फीट की होगी प्रतिमासिटी के सबसे पुराने दुर्गा पंडाल दुर्गाबाड़ी के सेक्रेटरी आलोक गुहा पट्टादार ने बताया यहां सिटी की सबसे ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाती है। इस बार यह प्रतिमा 10 फीट की होगी। पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ गणेश, कार्तिकेय, लक्ष्मी और सरस्वती की मूर्ति भी लगाई जाती है। दुर्गा पूजा षष्ठी से शुरू होती है। यह माना जाता है कि इस दिन मां दुर्गा अपने पिता के घर आती हैं। गणपति का नाम लेकर रामलीला शुरू
सिटी में अब तक दो जगह रामलीला शुरू हो चुकी है। बरेलियंस भी इसेे लेकर काफी क्रेजी दिख रहे हैं। थर्सडे को सुभाषनगर में गणेश पूजन के साथ रामलीला शुरू हुई। रामलीला में मंचन करने वाले कलाकार स्थानीय ही हैं। चौधरी तालाब में चल रही रामलीला में शिव विवाह, शिव-पार्वती संवाद, नारद मोह, रावण जन्म का मंचन हुआ। रावण जन्म के समय धरती थर्राने लगी और देवताओं में हलचल मच गई। जोगी नवादा में रामलीला में सीता जन्म का मंचन हुआ। Festivals in high security
पिछले दिनों शहर में हुए उपद्रव को ध्यान में रखते हुए आने वाले त्यौहारों के लिए पुलिस अभी से चौकन्नी हो गई है। अगले लगभग एक महीने में दुर्गापूजा, दशहरा, दीपावली, ईद जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार पडऩे वाले हैं। इन त्यौहारों के दौरान शहर में कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए थर्सडे को बरेली जोन के आईजी देवेंद्र कुमार चौहान ने बरेली व मुरादाबाद रेंज के डीआईजी और सभी जिलों के एसएसपी व एसपी की मीटिंग कर आगामी त्यौहारों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। त्यौहारों के इस सीजन में जिले में पीएससी की 6 कंपनियां मौजूद रहेंगी। जरूरत पडऩे पर और कंपनियां भी मंगाई जा सकती हैं। इस दौरान सिटी में निकलने वाले सभी जुलूसों के साथ पुलिसकर्मियों की ड्यूटी सुनिश्चित कर दी गई है। दुर्गा पूजा के समय मंदिरों, पंडालों व अन्य स्थानों पर भी पुलिसकर्मियों को सचेत रहने के निर्देश दिए गए हैं। त्यौहारों को लेकर पुलिस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। सभी पुलिसकर्मियों को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत करा दिया गया है। पुलिस मित्रों को भी ट्रेनिंग दी जा रही है।-विनय कुमार यादव, एसपी रूरल