नेशनल ओपन में चमकेंगे तो मिलेगा कॉमनवेल्थ का टिकट
-ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा पूना में 28 से 30 अक्टूबर तक ऑर्गनाइज की जाएगी
BAREILLY: नेशनल ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बरेली के फाइटर्स भी अपने दमखम का जलवा बिखेरेंगे। बरेली ताइक्वांडो एसोसिएशन के भ् प्लेयर्स प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट करने के लिए संडे को रवाना हुए। यह प्रतियोगिता ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा पूना में ख्8 से फ्0 अक्टूबर तक ऑर्गनाइज की जाएगी। इस प्रतियोगिता की खास बात है कि, इसमें गोल्ड मेडल पाने वाले प्लेयर्स को सीधे आगामी कॉमनवेल्थ गेम्स में प्रतिभाग करने का टिकट मिल जाएगा, जो स्कॉटलैंड में होने वाली है। इसलिए सभी प्लेयर्स के लिए यह प्रतियोगिता अहम बन गई है। देश भर से कई फाइटर्स प्रतिस्पर्धा के लिए उतर रहे हैं। इन प्लेयर्स को मिला मौकानेशनल ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट करने वालों में बरेली के यश चौधरी, पुरुषोत्तम महतो, शिवम मौर्य, रोहित यादव और राजवीर शामिल हैं। आईजी, बरेली जोन विजय सिंह मीना, एसोसिएशन के सेक्रेट्री हरीश पाल, विपिन कुमार पाठक, अजीत भटनागर, लल्लू सिंह यादव समेत कई ने प्लेयर्स की जीत की कामना करते हुए टीम में शामिल होने की बधाई दी है।