नाला निर्माण ने किया रास्ता बंद, दुकानदारी ठप
बरेली(ब्यूरो)। शहर में ड्रेनेज सिस्टम को बेहतर करने के लिए बरेली स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से नाला निर्माण कराया जा रहा है। इसके साथ ही बदायंू रोड पर भी बरेली विकास प्रधिकरण की ओर से नाला निर्माण कराया जा रहा है। मुख्य मार्गों पर नाला निर्माण होने व उसमें भी कार्य धीमी गति से होने से स्थानीय दुकानदारों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नाले निर्माण के लिए अधिक चौड़े गड्ढे व गहरे गड्ढे रोड किनारे खोदे गए हैं। इससे लोगों को अस्थाई निकास में भी परेशानी हो रही है।
शिकायत की भी नहीं सुनवाई
स्मार्ट सिटी द्वार विकास भवन के सामने रोड पर नाला निर्माण के लिए गड्ढा खोदा गया है। जिसमें 23 सितंबर के बाद से कार्य नहीं हुआ है, कार्य धीमी गति से होने के कारण दुकानदारों में काफी रोष है। इसको लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि स्मार्ट सिटी के इंजीनियर्स से इसकी शिकायत की थी। उसके बाद भी निर्माण कार्य में कोई गति नहीं हुई।
हादसे का बना डर
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस तरह अगर निर्माण कार्य होगा तो दुकानदारों को लंबे समय तक नुकसान व परेशानी उठानी पड़ेगी। दरअसल, अधिक हाइट होने के कारण लोगों ने अपनी दुकान के आगे अस्थाई तौर पर बांस के सहारे रास्ता बना दिया है। दुकानदारों का कहना है अस्थाई रास्ता बनाने के बाद भी ग्राहक दुकान में आने से डर रहा है। जिम्मेदारों को चाहिए समय पर इसका कार्य पूरा करेें, जिससे पब्लिक को कोई दिक्कत न हो।
बरेली-बदायंू मार्ग को सिक्स लेन बनाने का कार्य बीडीए द्वारा किया जा रहा है। साथ ही यहां पर नाले का निर्माण भी किया जा रहा है, यहां नाले निर्माण के दौरान नाले में पानी भरने से नालों को दोनों साइड मिट्टïी नहीं रुक नहीं पा रही है। ऐसे में वहां के दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वर्जन
शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे में आर्थिक नुकसान के साथ ही परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है।
-प्रेम नारायण जिम्मेदारों को नाला निर्माण कार्य तेजी से करना चाहिए, जिससे लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। स्पीड से कार्य होगा तो हमें आर्थिक नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा।
-बाल कृष्ण
नाला खुदाई होने के कारण ग्राहकों को दुकान में आने में काफी दिक्कत आ रही है। बांस के सहारे रास्ता बनाया गया है। इससे भी ग्राहक दुकान में आने से कतरा रहा है।
-इंदू तिवारी
-प्रेम चंद्र नाला निर्माण का कार्य क्यों रोका गया है। इसके बारे में जानकारी करके उचित कार्रवाई की जाएगी। विकास कार्य तेजी से पूरे हों, स्मार्ट सिटी की यह प्राथमिकता है।
-बीके सिंह, वरिष्ठ महाप्रबंधक, बीएससीएल