हंगामे की भेंट चढ़ी पालिका बोर्ड की बैठक
-सभासदों के एक गुट और चेयरमैन के बीच चल रहा है विवाद
-सोमवार को होनी थी बैठक, स्थगित कर दी गईVISHARATGANJ: नगर पालिका परिषद की सोमवार को होने वाली बोर्ड बैठक स्थगित हो गई, इससे वित्तीय वर्ष ख्0क्ब्-क्भ् का बजट पारित नहीं हो सका। सभासदों और चेयरमैन के बीच आपसी टकराव को बैठक स्थगित होने की मुख्य वजह माना जा रहा है। सभासदों ने चेयरमैन पर अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए एडीएम प्रशासन से शिकायत की थी। इस संबंध में अधिशासी अभियंता शिवराज सिंह का कहना है कि विधान सभा सत्र चालू होने के कारण बैठक स्थगित की गई है, जबकि चेयरमैन मोहम्मद रियाज अंसारी ने अधिशासी अधिकारी की जिला मुख्यालय पर व्यस्तता को बैठक स्थगित होने का कारण बताया है। वहीं सभासदों का कहना है कि चेयरमैन की शिकायत के बाद एडीएम प्रशासन अरुण कुमार ने बैठक को रोका है। सभासद कुसमा देवी, जाबिर, सूरजपाल मौर्य, तसब्बर अंसारी, मजीद अहमद, सुरेश नाथ गोस्वामी ने बताया कि उन्होंने एडीएम प्रशासन से शिकायत की थी, इसके बाद बैठक को स्थगित कर दिया गया। भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के आरोपों को लेकर सभासदों के एक गुट और चेयरमैन के बीच टकराव चल रहा है।