रिवाइज्ड जनगणना फॉर्म का काम शुरू
70 वार्डो में 1800 कर्मचारी रिवाइज्ड कराएंगे जनगणना फॉर्म
BAREILLY: भारत सरकार की ओर से सामाजिक, आर्थिक और जातिगत जनगणना ख्0क्क् के तहत आपत्ति संशोधन का काम शुरू हो गया है। नगर निगम के जनगणना विभाग की ओर से बरेली में भी इस कवायद का आगाज हो गया है। पहले फेज में पेपर वर्क के बाद अब पीसी-टैबलेट के जरिए शहर के 70 वार्डो में जनगणना फॉर्म को रिवाइज्ड करने का काम शुरू हो रहा है। जनगणना इंचार्ज राम कुमार जाटव ने बताया कि जनगणना फॉर्म में आपत्तियों और उनके निस्तारण की प्रक्रिया घर घर जाकर पूरी की जाएगी। इसके लिए निजी एजेंसी की मदद ली जा रही है। म् जोन में होगा कामशहर को म् जोन में बांटकर एजेंसी के क्800 कर्मचारी और 79 सुपरवाइजर जनगणना डाटा में संशोधन करेंगे। जनगणना फॉर्म में फ् प्रोफार्मा है। प्रोफार्मा ए में परिवार में शादी या मौत के चलते किसी सदस्य की कमी होने पर संशोधन होना है। वहीं प्रोफार्मा बी में जाति, लिंग या परिवार के सदस्यों की संख्या या नाम में संशोधन करना होगा। वहीं प्रोफार्मा सी में परिवार में शादी या नए सदस्य के पैदा होने पर संशोधन किया जाएगा।