एनक्रोचमेंट मिटाने को लगाए मोटा जुर्माना
प्रशासनिक अफसर ने की नगर आयुक्त व मेयर से मुलाकात
एनक्रोचमेंट और ओवरलोडेड सड़कों की समस्या पर चर्चा की BAREILLY: शहर में खराब रोड और एनक्रोचमेंट की दिक्कतों पर पुलिस-प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों ने मंडे को मुलाकात की। एडीएम सिटी आरपी सिंह, एडीएम फाइनेंस-रेवेन्यू मनोज कुमार और एसपी ट्रैफिक ओपी यादव मंडे दोपहर क्ख्.फ्0 बजे नगर आयुक्त शीलधर सिंह यादव व मेयर डॉ। आईएस तोमर से मिलने निगम पहुंचे। चाय की चुस्कियों के बीच अधिकारियों ने शहर में ओवरलोड के चलते समय से पहले खराब हो रही सड़कों और बार बार के अभियानों के बावजूद एनक्रोचमेंट के बरकरार रहने पर चर्चा की। डर नहीं तो लगाए मोटा जुर्मानाचाय की चुस्कियों के बीच शुरू हुई चर्चा पर एडीएम सिटी ने एनक्रोचमेंट हटाने के अभियान में वसूली जाने वाली जुर्माने की राशि पूछी। मेयर ने बताया ऐसे अभियानों में जब्त किए गए 90 फीसदी माल निगम के रिकार्ड में बरामद ही नहीं हेाते। वहीं एनक्रोचमेंट करने वालों से भ्00 रुपए तक का जुर्माना लगाया जाता है। कार्रवाई का डर न होने से एनक्रोचमेंट बरकरार रहता है। इस पर एडीएम सिटी ने कहा कि कार्रवाई के बावजूद अगर डर नहीं तो जुर्माने की राशि भ्000 रुपए तक बढ़ा दे। जिससे लोगों में मोटे नुकसान का डर रहे और वह एनक्रोचमेंट न करें।
तय हो रोड की वाहन क्षमता ओवरलोडिंग के चलते समय से पहले ही खराब हो रही सड़कों पर भी एडीएम सिटी व एसपी ट्रैफिक ने मेयर व नगर आयुक्त से चर्चा की। अधिकारियों ने शहर की सड़कों की वाहन क्षमता तए किए जाने की जरूरत बताई। जिससे सड़कों पर ओवरलोडेड वाहनों को रोका जा सकें। अधिकारियों ने शहर की खास सड़कों पर रोजाना गुजरने वाले वाहनों का सर्वे कराने और साथ ही नए ऑटो वाहनों को परमिट न दिए जाने की सिफारिश की। --------------------------------- वेबसाइट में दिखेंगे टेंडर नगर निगम में हर निर्माण कार्यो के लिए शुरू होने वाली टेंडर प्रक्रिया की नोटिस विभाग की वेबसाइट पर नजर आएगी। नगर आयुक्त ने मंडे को निर्माण विभाग के एक्सईएन गयूर अहमद को इस बारे में निर्देश जारी कर दिए। नगर आयुक्त ने निगम के सभी टेंडर की नोटिस और कोटेशन की जानकारी वेबसाइट में जारी किए जाने को कहा है। सपा पार्षदों ने निर्माण विभाग की ओर से टेंडर प्रोसेस में ट्रांसपेंरेंसी न होने पर नाराजगी जताई थी।