सफाई-पानी पर निगम देगा शासन को रिपोर्ट
सचिव नगर विकास के साथ सभी निकायों की समीक्षा बैठक आज
नगर आयुक्त और जलकल जीएम से मांगी गई 35 मुद्दों पर रिपोर्टBAREILLY: शहर की जनता को मुहैया बुनियादी सुविधाओं पर नगर निगम के आला अफसरान वेडनसडे को शासन को अपनी रिपोर्ट देंगे। वेडनसडे को सचिव नगर विकास के साथ राजधानी लखनऊ में सभी नगर निकायों के नगर आयुक्त और जीएम जलकल की समीक्षा बैठक बुलाई गई है। इस बैठक के लिए शासन की ओर से निगम के आला अफसरों से फ्भ् मुद्दों के एजेंडे पर रिपोर्ट तलब की गई है। एजेंडे में शहर की सफाई और पानी की व्यवस्था पर ही सबसे ज्यादा मुद्दे हैं। जिन पर रिपोर्ट देने में निगम के अफसरान के पसीने छूटेंगे। एजेंडें में बैन पॉलीथीन पर कार्रवाई, वार्ड-मोहल्ले में सफाई व्यवस्था व इंस्पेक्शन, सफाई उपकरणों की स्थिति, फॉगिंग व्यवस्था, सीवर लाइन सफाई, शहर के नालों की संख्या व सफाई की स्थिति, शहर का कूड़ा निस्तारण व डंपिंग ग्राउंड की स्थिति, शहर में ट्यूबवेल की स्थिति उनके खराब होने और सही कराने की समीक्षा, स्ट्रीट लाइट सिस्टम में ऑटो टाइमर मीटर लगाने और इंटरलॉकिंग रोड कंस्ट्रक्शन के मुद्दे खास है। वहीं निगम की संपत्ति का लेखा जोखा, क्फ्वें वित्त आयोग से मिले बजट की उपयोगिता, एनक्रोचमेंट व अवैध होर्डिग्स के खिलाफ कार्रवाई और विकास योजनाओं की मौजूदा स्थिति पर भी जिम्मेदार रिपोर्ट देंगे।