-केन्द्र सरकार ने मांगा ओल्ड एज होम बनाने के लिए निगम से प्रपोजल

-निगम ने हरूनगला में 8 बीघा जमीन ओल्ड एज होम के लिए चिन्हित

-प्रोजेक्ट में देरी, निगम अपने स्तर पर ओल्ड एज होम बनाने की तैयारी में

BAREILLY: किस्मत की मार और अपनों की बेरुखी झेल रहे बुजुर्गो के लिए जल्द ही नगर निगम सहारा बनेगा। अपनों से दूर और बेघर कर दिए गए शहर के बुजुर्गो के लिए निगम की ओर से ओल्ड एज होम बनाया जाएगा। जहां बुजुर्गो को रहने, खाने व मेडिकल की सुविधाएं बारह मास मुहैया होंगी। नगर निगम की ओर से पहली बार शहर के बेसहारा व बेघर बुजुर्गो के लिए इस तरह की पहल शुरू की जा रही है। मेयर ने निगम अधिकारियों को ओल्ड एज होम बनवाए जाने के लिए भारत सरकार को प्रस्ताव भेजे जाने के निर्देश दिए हैं। आने वाले समय में इस मुहिम के साथ एनजीओ और अन्य समाजसेवी संस्थाओं को भी साथ लिया जाएगा।

7 महीने पहले बना प्रस्ताव

भारत सरकार की ओर से नगर निगम बरेली को शहर में बुजुर्गो के लिए एक ओल्ड एज होम बनाने के लिए प्रस्ताव भेजने को कहा गया था। म् महीने पहले भारत सरकार की ओर से मिले निर्देश पर निगम ने प्रस्ताव कराया। प्रस्ताव में ओल्ड एज होम के निमार्ण में आने वाली लागत और ओल्ड एज होम में बुजुर्गो को मिलने वाली सुविधाएं सहित अन्य बिन्दुओं पर जानकारी मांगी गई। मेयर डॉ। आईएस तोमर के निर्देश पर निगम की ओर से प्रस्ताव बनाकर भेजा गया। लेकिन इसके बाद प्रस्ताव पर भारत सरकार की ओर से जवाब नहीं आया।

हरुनगला में चुनी गई जमीन

ओल्ड एज होम के निर्माण के लिए नगर निगम की ओर से हरुनगला में जमीन का चिन्हीकरण किया गया। निगम अधिकारियों व मानचित्रकारों ने जमीन देखी और ओल्ड एज होम के लिए करीब 8 बीघा जमीन का प्रस्ताव बनाकर तैयार कराया। मेन सिटी से थोड़ा बाहर जमीन को चिन्हित किए जाने की एक खास वजह शहरी शोर और ट्रैफिक का कम होना भी रहा। जिससे कि बुजुर्गो को परेशानी न हो। साथ ही किसी बुजुर्ग की तबियत बिगड़ने पर उन्हे इमरजेंसी में नजदीक बने बड़े हॉस्पिटल की सुविधा भी मिल सके।

तो निगम खुद बनाएगा ओल्ड एज होम

निगम प्रशासन ओल्ड एज होम बनाए जाने के भारत सरकार की पहल पर प्रस्ताव का जवाब आने का इंतजार कर रहा है। इस बीच हुई महीनों की देरी पर मेयर के निर्देश पर निगम की ओर से एक बार फिर से इस बाबत प्रस्ताव तो भेजा जा रहा है, लेकिन इसमें देरी होने पर निगम खुद के बजट से बुजुर्गो का आशियाना तैयार करने पर विचार कर रहा है। हरुनगला स्थित जमीन पर बनाए जाने वाले ओल्ड एज होम में पहले ख्0 से ब्0 बेसहारा व बेघर बुजुर्गो के रहने व खाने की व्यवस्था की जाएगी। जिसे धीर धीरे बढ़ाकार म्0 तक किया जाएगा।

ओल्ड ऐज होम बनाने के लिए केन्द्र सरकार के निर्देश पर प्रपोजल बनाकर भेजा गया है। हरुनगला में इसके लिए 8 बीघा जमीन देख ली गई है। केन्द्र सरकार के प्रोजेक्ट में अगर देरी होती है तो नगर निगम खुद अपने बजट से ओल्ड एज होम का निर्माण कराएगा। - डॉ। आईएस तोमर मेयर

Posted By: Inextlive