नगर निगम में 2.86 अरब के बजट पर कार्यकारिणी की बैठक

टैक्स में छूट, सीवर-पेयजल और निर्माण कार्यो पर रहेगा फोकस

BAREILLY: नगर निगम में ट्यूजडे को कार्यकारिणी की अहम बैठक है। बैठक में शहर के विकास के लिए ख्.8म् अरब रुपए के बजट पर मुहर लगाई जानी है। दोपहर तीन बजे से शुरू होने वाली इस अहम बैठक में टैक्स की दरों से लेकर शहर की सड़क-सीवर निर्माण के मुद्दे बेहद अहम रहेंगे। बजट के एजेंडे में साल ख्0क्भ्-क्म् के लिए टैक्स वसूली बढ़ाने के लिए एक उपाय रखा गया है। जिसके तहत अप्रैल से जून तक अपना एकमुश्त बकाया टैक्स जमा कराने वालों को ब्याज में क्0 फीसदी तक छूट मिलेगी। वहीं अगस्त तक टैक्स जमा कराने वालों को ब्याज में भ् फीसदी छूट का लाभ्ा मिलेगा।

सड़क निर्माण पर रहेगा जोर

बजट के एजेंडे में शहर की लंबे समय से खराब हो रही सड़कों की मेंटनेंस व नई सड़कों के निर्माण पर जोर रहेगा। बजट में 80 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि सड़क निर्माण पर प्रस्तावित है। इसके अलावा शहर की सीवर व पेयजल व्यवस्था सुधारने पर भी निगम का फोकस है। एजेंडे में सीवर व पेयजल के लिए ब्ख्.भ्0 करोड़ रुपए का बजट तय किया गया है। हालांकि इस बैठक में भी टैक्स दरों पर हंगामा होने की आशंका है।

दुरुस्त होगी कालीबाड़ी की सीवरलाइन

जनता ही नहीं निगम के लिए भी आए दिन मुसीबत का सबब बनी कालीबाड़ी की सीवर लाइन जल्द ही दुरुस्त होगी। मंडे को मेयर ने एक्सईएन व जेई को बुलाकर कालीबाड़ी से बीसीबी तक की सीवर लाइन के बारे में जानकारी ली। जेई ने बताया कि क्ब् लाख रुपए से क्फ्0 मीटर तक सीवर लाइन बनाई गई। बजट खत्म होने पर काम रोक दिया गया। इस पर मेयर ने बीसीबी तक सीवर लाइन डालने के लिए एक्सईएन को अलग मद से ख्ब्.7भ् लाख रुपए का बजट जारी कर इस लाइन को पूरा दुरुस्त करने का निर्देश दिया।

Posted By: Inextlive