ओवरहेड टैंक से सप्लाई बंद होने पर लोग मजबूरी में लगवा रहे सबमरसिबल

सुरेश शर्मा नगर, वीर सावरकर नगर, मुंशीनगर और कर्मचारी नगर में परेशानी

नगर आयुक्त ने एई जलकल को दिए ओवरहेड टैंक के हैंडओवर लेने के निर्देश

BAREILLY:

नगर निगम का जलकल विभाग जब पानी देने में सूखा साबित हुआ तो, जनता ने खुद ही हल खोजने की जिम्मेदारी उठा ली। सरकारी नलों से पानी ने आना मना कर दिया तो, शहर की जनता ने जमीन खोदकर पानी की जरूरत को पूरा करने की कवायद शुरू कर दी है। पिछले महीने भर से पानी की किल्लत झेल रही जनता का यह कदम अव्यवस्था के खिलाफ विरोध के साथ ही जलकल विभाग के मुंह पर एक तमाचा भी है। शहर के चार इलाकों में ओवरहेड टैंक से पानी की सप्लाई रोके जाने पर लोगों ने सबमरसिबल बोरिंग करानी शुरू कर दी है। जिससे आने वाले समय में कभी जलकल विभाग के जल 'कल' का दंश न झेलना पड़े।

महंगा पर स्थाई हल की कवायद

शहर के कर्मचारी नगर, सुरेश शर्मा नगर, मुंशी नगर और वीर सावरकर नगर में पिछले एक महीने से पानी की सप्लाई बंद है। वजह जलकल विभाग ने जलनिगम से इन ओवरहेड टैंकों का हैंडओवर नहीं लिया। वहीं जलनिगम ने इन ओवरहेड टैंकों पर ड्यूटी निभा रहे अपने ऑपरेटर्स को हटा दिया है। ऐसे में दोनों विभागों के बीच पिस रहे कई लोगों ने पानी की किल्लत दूर करने को सबमरसिबल लगवाना शुरू कर दिया है। परेशानी का महंगा हल होने के बावजूद कई लोग मिलजुलकर सबमरसिबल की बोरिंग कराने लगे हैं।

सबमरसिबल इकलौती उम्मीद

कर्मचारी नगर, सुरेश शर्मा नगर, मुंशी नगर और वीर सावरकर नगर में पानी की सप्लाई बंद होने पर सबमरसिबल ही लोगों के लिए इकलौती उम्मीद रह गई है। इन इलाकों में कई लोगों ने घर बनवाते समय ही सबमरसिबल की बोरिंग करा ली थी। वहीं कईयों ने जलकल विभाग पर भरोसा करने की मुसीबत मोल ली। पानी की सप्लाई बंद होने पर जिनके यहां सबमरसिबल का पानी आ रहा उन्हें तो खास दिक्कत न हुई। लेकिन कईयों को ऐसे सबमरसिबल सुविधा वाले घरों से पानी मांगकर घर चलाना पड़ रहा है। जलकल विभाग के रवैये को देखते हुए अब उन लोगों ने भी सबमरसिबल से पानी की उम्मीद जोड़ ली है, जो पहले महंगे खर्च के चलते इससे दूरी बना रहे थे।

जलकल से राहत नही

जलनिगम की ओर से लंबे समय से ओवरहेड टैंकों के हैंडओवर की मांग पर जलकल विभाग के अधिकारी सोए रहे। अपनी समय सीमा पूरी होने पर जलनिगम ने ओवरहेड टैंकों से ऑपरेटर्स तक हटा दिए लेकिन जलकल विभाग के जिम्मेदार नहीं जागे। कर्मचारी नगर, सुरेश शर्मा नगर, मुंशी नगर और वीर सावरकर नगर में ख्8 हजार से ज्यादा लोगों की रुटीन पानी सप्लाई के बिना लड़खड़ा रही है। तमाम कंप्लेन के बावजूद जलकल के अधिकारियों ने न तो ओवरहेड टैंकों का हैंडओवर लेने में दिलचस्पी दिखाई, न ही ऐसी ऐसी कंडीशन के लिए खुद की लापरवाही मानी।

नगर आयुक्त ने कहा जल्द ले हैंडओवर

शहर के ब् बड़े इलाकों में पानी की ऐसी ऐसी दिक्क्त को देखते हुए नगर आयुक्त शीलधर सिंह यादव ने भी जिम्मेदार अधिकारियों पर नाराजगी जताई। मंडे को नगर आयुक्त ने जलकल विभाग के एई आरवी राजपूत को ऐसी स्थिति के लिए फटकारा। साथ ही ख्-फ् दिन में सभी चारों इलाकों के ओवरहेड टैंक का जलनिगम से हैंडओवर लिए जाने के कड़े निर्देश दिए। नगर आयुक्त व मेयर ने पिछले महीने ही जलकल विभाग के एई को ओवरहेड टैंकों का हैंडओवर लिए जाने और नई पेयजल व्यवस्था से पानी का सप्लाई शुरू कराने के निर्देश दिए थे, जो पूरे नहीं किए गए।

------------------------

जलकल विभाग के अधिकारियों को जलनिगम के साथ चारों इलाकों के ओवरहेड टैंक का मुआयना करने के निर्देश दिए हैं। पानी की समस्या को जल्द ही सही कर लिया जाएगा। एई को ख्-फ् दिन में ही चारों ओवरहेड टैंक का हैंडओवर लेने और पानी की व्यवस्था शुरू करने के निर्देश दिए हैं। - शीलधर सिंह यादव, नगर आयुक्त

Posted By: Inextlive