दबंग बकाएदारों पर चलेगा वसूली का डंडा
मेयर ने नगर आयुक्त व टैक्स अधिकारिेयों संग की बैठक
10-40 लाख वाले 100 से ज्यादा बड़े बकाएदारों की मांगी सूची रिकवरी न होने पर कॉमर्शियल इमारतें सील करने के दिए निर्देश BAREILLY: शहर के दबंग बकाएदारों से वसूली में फिसड्डी साबित हुए नगर निगम के अधिकारीे मेयर डॉ। आईएएस तोमर के निशाने पर रहे। मंडे को मेयर ने नगर आयुक्त शीलधर सिंह यादव, उपनगर आयुक्त व सहायक नगर आयुक्त संग बैठक की। बैठक में बड़े बकाएदारों से टैक्स वसूली न होने पर मेयर ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। मेयर ने शहर के ऐसे क्00 से ज्यादा करदाताओं की सूची बनाए जाने के निर्देश दिए, जिन पर क्0 से ब्0 लाख का टैक्स बकाया है। आई नेक्स्ट ने मंडे को शहर के दबंग बकाएदार से इस खबर को प्रमुखता से पब्लिश ि1कया था। सील होंगी बकाएदारों की इमारतेंशहर में करीब 7भ्फ् ऐसे बकाएदार हैं, जिनका कुल हाउस, सीवर व वॉटर टैक्स ख्ख् करोड़ रुपए के ऊपर है। लेकिन निगम के अधिकारी इन करदाताओं से टैक्स वसूलने की हिम्मत नहीं कर पा रहे। ऐसे में मेयर ने इन बड़े बकाएदारों के खिलाफ फ्क् मार्च से पहले सख्ती से बकाए टैक्स वसूलने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कड़ाई से अभियान चलाकर शासन के टारगेट को पूरा करने को कहा है। मेयर ने अधिकारियों को बड़े बकाएदारों से वसूली न होने पर उनकी कॉमर्शियल इमारतों को तुरंत सील करने के भी कड़े निर्देश दिए हैं। निगम को शासन से साल ख्0क्ब्-क्भ् के लिए ब्9.म् करोड़ रुपए का टैक्स टारगेट मिला है.जबकि इन 7भ्फ् करदाताओं से ही करीब ख्ख् करोड़ से ज्यादा की वसूली लटकी पड़ी है।