निगम आज सौंपेगा पुलिस को अपनी जांच रिपोर्ट
-स्टोर के गार्डर चोरी मामले में विभागीय जांच की रिपोर्ट देंगे नगर आयुक्त
BAREILLY: नगर निगम के स्टोर से चोरी हुए गार्डर मामले में निगम की विभागीय जांच रिपोर्ट पुलिस को सौंपी जाएगी। नगर आयुक्त शीलधर सिंह यादव ने वेडनसडे को निगम की ओर से कराई गई मामले की जांच रिपोर्ट कोतवाली पुलिस को सौंपने की बात की है। दीपावली पर चोरी हुए निगम के स्टोर से गार्डर मामले में नाजिर व ठेकेदार की भूमिका संदिग्ध मिली है। जिस पर रेंट विभाग के टैक्स सुपरिटेंडेंट विजय कुमार की ओर से कोतवाली पुलिस में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। वहीं नगर आयुक्त ने मामले में दोषी नजर आ रहे लोगों के खिलाफ जरुरत पड़ने पर बयान दर्ज कराने में भी हामी भ्ारी है। रिपोर्ट में संदिग्ध्ा है नाजिरनगर आयुक्त ने मामले की विभागीय जांच के लिए चीफ टैक्स ऑफिसर राकेश कुमार सोनकर को यह जिम्मेदारी दी थी। चीफ टैक्स ऑफिसर की जांच रिपोर्ट में नाजिर की भूमिका संदिग्ध मानी गई और रेंट विभाग के ही एक बाबू मोहर सिंह को भी लापरवाह माना गया। जिस पर नगर आयुक्त ने नाजिर को सस्पेंड कर दिया और बाबू को चार्जशीट थमा दी। उधर अज्ञात के खिलाफ अब तक अंधेरे में तीर चला रही पुलिस के लिए भी निगम की जांच रिपोर्ट मिलने से राह आसान हो जाएगी। पुलिस जांच रिपोर्ट में संदिग्ध पाए गए नाजिर को अभियुक्त बनाकर केस शुरू करने की कार्यवाही करेगी।