-लेटलतीफी के बाद निगम में टाउन वेंडिंग कमेटी की पहली बैठक हुई

-पहले फेज में 15 जगहों को वेंडिंग जोन बनाने के लिए चिन्हित किया गया

-जंक्शन से अयूब खां चौराहा और गांधी उद्यान तक बनेगा नो वेंडिंग जोन

BAREILLY: लंबी देरी और लेटलतीफी के बाद आखिरकार शहर के फेरी-पटरी दुकानदारों को उनका हक देने की कवायद शुरू हो गई है। नगर निगम में वेडनसडे को टाउन वेंडिंग कमेटी की पहली बैठक बुलाई गई। बैठक में शहर में लागू किए जा रहे स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट की तैयारियों व एजेंसी की ओर से किए गए सर्वे पर चर्चा हुई। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मार्च ख्0क्ब् में सेंट्रल गर्वनमेंट ने वेंडिंग पॉलिसी को स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट का रूप देकर कानून बना दिया। जिसके बाद यूपी के सभी क्फ् नगर निकायों में इस एक्ट को लागू करने की कवायद शुरू की।

बैठक में जुटे मेंबर्स

वेंडिंग टाउन कमेटी की बैठक नगर आयुक्त शीलधर सिंह यादव की अगुवाई में हुई। बैठक में मेयर डॉ। आईएस तोमर के अलावा अपर नगर आयुक्त भी रहे। कमेटी में शहर के वेंडर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के अलावा ट्रैफिक पुलिस, एनजीओ, व्यापारी वर्ग और सोसाइटी के लोग भी शामिल हैं। वेडनसडे को हुई बैठक में एसपी ट्रैफिक ओपी यादव, मॉडल टाउन रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य, बीडीए व बैंक के अधिकारी, फेरी-पटरी संघ के सदस्य व व्यापारी संघ के सदस्य भी शामिल रहे।

ब्,फ्म्8 वेंडर्स का हुआ सर्वे

कमेटी की बैठक में नगर निगम के लिए सर्वे का काम कर रही एजेंसी के प्रतिनिधि डॉ। वीके शर्मा ने स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट की तैयारियों के बारे में जानकारी दी। डॉ। शर्मा ने बताया कि पहले फेज के सर्वे में शहर के ब्,फ्म्8 वेंडर्स को रजिस्ट्रेशन के लिए चिन्हित किया गया है। वहीं पहले फेज के लिए क्भ् लोकेशन को वेंडिंग जोन बनाए जाने के लिए चुना गया है। इन लोकेशन पर फिलहाल क्क्00-क्ख्00 वेंडर्स अपना रोजगार कर रहे हैं। जबकि वेंडिंग जोन स्टेबलिश किए जाने के बाद डॉ। शुक्ला ने करीब क्ब्07 वेंडर्स को यहां रोजगार के लिए जगह दिए जाने की बात कही।

क्00 रुपए में होगा रजिस्ट्रेशन

कमेटी की बैठक में वेंडर्स का रजिस्ट्रेशन कराने की फीस भी तय किए जाने पर चर्चा हुई। डॉ। शुक्ला ने वेंडर्स का रजिस्ट्रेशन किए जाने और उनका लाइसेंस जारी किए जाने पर होने करीब ख्00 रुपए खर्च होने की बात कही। जिस पर मेयर ने वेंडर्स से बतौर रजिस्ट्रेशन फीस क्00 रुपए वसूले जाने और बाकी की आधी रकम निगम की ओर से खर्च किए जाने के निर्देश दिए। वेंडर्स का रजिस्ट्रेशन तीन साल के लिए मान्य होगा। इसके बाद रिन्यूवल कराने के लिए वेंडर्स को क्00 रुपए फीस देनी होगी। वहीं वेंडर्स के आईकार्ड में बार कोड होगा, जिसमें वेंडर्स की सारी डिटेल होगी।

ब् बुनियादी सुविधा पर जोर

शहर में वेंडिंग जोन तय होने के बाद इनमें स्टेटिक व मोबाइल वेंडर्स दोनों के लिए जगह तय की जाएगी। हर वेंडर्स के लिए आईकार्ड पहनना जरूरी होगा। हर वेंडिंग जोन में टॉयलेट्स, कूड़ा डालने के लिए डस्टबिन, पानी की व्यवस्था और बिजली की सप्लाई यह चार सुविधाएं जरुर मुहैया कराई जाएगी। वहीं रोड पर गंदगी फैलाने वाले वेंडर्स से मेयर ने भारी पेनाल्टी वसूली जाने के निर्देश दिए। वेंडर्स के लिए स्टॉल बनाए जाने के लिए निर्माण कराने वाली एजेंसियों की मदद ली जाएगी। इसके लिए टेंडर खोले जाएंगे।

बैठक में तय खास सिफारिशें

क्- जंक्शन से चौकी चौराहा व गांधी उद्यान रहेगा नो वेंडिंग जोन

ख्- अयूब खां चौक से नॉवेल्टी चौराहा पर तीन शिफ्ट में लगेगा वेंडिंग जोन

फ्- कोतवाली के सामने नॉन वेंडिंग जोन बनेगा, हटेंगे फेरी-पटरी दुकानदार

ब्- नेहरू युवा केन्द्र के सामने डेवलेप होगी फ्रूट्स स्ट्रीट

भ्- शील चौराहा राजेन्द्र नगर में बनेगा फूड स्ट्रीट

म्- जंक्शन से मालगोदाम रोड, चौपुला पुल के नीचे बनेगा वेंडिंग जोन

7- प्रेमनगर कोतवाली धर्मकांटा के पास म्0 वेंडर्स के लिए जगह होगी तय

8- आईवीआरआई पर फ्रूड मंडी को मिलेगा बढ़ावा, क्भ्0 वेंडर्स को मिलेगा जगह

Posted By: Inextlive