-वार्डो में सफाई कर्मचारियों की लापरवाही पर निगम की नई कवायद

-वार्ड की दीवारों पर चस्पा होंगा कर्मचारी का नाम, मोबाइल नंबर और ड्यूटी

-गंदगी की कंप्लेन पर सफाई इंस्पेक्टर और सफाई नायक होंगे जवाबदेह

BAREILLY: शहर को साफ रखने व गंदगी से निजात दिलाने में अपने ही कर्मचारियों की बेरुखी से परेशान नगर निगम नई व्यवस्था लागू कर रहा है। शहर के तमाम वार्डो में नियुक्त सफाई कर्मचारियों की जानकारी अब वार्ड में जनता के सामने होगी। वार्ड की दीवारों में पेंट से सफाई कर्मचारियों के नाम, पद, ड्यूटी आवर्स और उनके मोबाइल नम्बर की पूरी जानकारी लिखी जाएगी। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। एसपीएस सिंधु ने इसका प्रस्ताव नगर आयुक्त को भेज दिया है। नई व्यवस्था से सभी वार्ड में सफाई कर्मचारियों की मौजूदगी और उनकी डेली वर्किंग की परख जनता खुद कर सकेगी।

सफाईकर्मी होंगे स्कैनिंग पर

शहर की सफाई व्यवस्था में पूरा जोर लगाने के बावजूद निगम गंदगी को लेकर अक्सर जनता के निशाने पर रहा है। जरुरत के मुताबिक सफाईकर्मियों का टोटा तो निगम में है ही, लेकिन इससे इतर सफाईकर्मियों का गैर जिम्मेदाराना रवैया और ड्यूटी से नदारद रहना भी परेशानी का सबब है। वार्ड में सफाई को लेकर जवाबदेही भी तय नहीं रहती। जिससे परेशान जनता निगम आने को मजबूर रहती है। नई व्यवस्था में आम जनता सफाई न होने की दशा में सफाईकर्मियों को दिए गए मोबाइल नम्बर पर कॉल कर परख सकती हैं कि वे ड्यूटी पर मौजूद हैं या नहीं।

पार्षद जानेंगे कितने सफाईकर्मी

नगर निगम की ओर से वार्डो में सफाईकर्मियों की तैनाती को लेकर भी बेहद असमानता है। किसी वार्ड में ख्ख् सफाईकर्मी रजिस्टर में तैनात हैं तो कहीं म् की ही ड्यूटी लगी है। लेकिन ज्यादा सफाईकर्मियों वाले वार्ड भी अक्सर गंदगी से बेहाल हैं, जिसकी कंप्लेन पार्षद करते रहे हैं। कई बार तो पार्षदों ने अपने एरिया के सफाईकर्मी का नाम-जानकारी ही न हो पाने की परेशानी बताई। नई व्यवस्था लागू होने से पार्षदों को भी अपने वार्ड में तैनात सफाईकर्मियों की संख्या, उनके नाम और सफाई न होने की स्थिति में इसकी वजह जान पाने की सुविधा मिलेगी।

इंस्पेक्टर-सफाई नायक जवाबदेह

निगम की इस कवायद के बाद घरों में ही बैठकर ड्यूटी निभा रहे सफाईकर्मियों पर लगाम कसेगी। अक्सर सफाईकर्मी वार्ड के सफाई नायक से सांठगांठ कर ड्यूटी रजिस्टर पर उपस्थिति दिखाकर घर बैठ जाते थे। नई व्यवस्था में वार्ड के सफाई नायक और एरिया के सफाई इंस्पेक्टर ही सफाई इंतजाम की देखरेख करेंगे। इसके बावजूद वार्ड की सफाई व्यवस्था में खामी दिखने पर या शिकायत मिलने पर सफाई नायक और सफाई इंस्पेक्टर की ही जवाबदेही होगी और उनके खिलाफ कार्रवाइर्1 होगी।

दीपावली बाद व्यवस्था शुरू

निगम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुरू की जा रही यह कवायद पहले भी लागू हुई थी। जानकारों ने बताया कि बरेली के पूर्व डीएम एम देवराज के कार्यकाल में भी वार्ड में सफाईकर्मियों के नाम व पद की जानकारी दीवारों पर दी गई थी। लंबे समय बाद निगम एक बार फिर इस व्यवस्था को शुरू कर रहा है। सीएम दौरे और फिर दीपावली पड़ने से निगम यह व्यवस्था अक्टूबर के आखिर या नवबंर के पहले सप्ताह से शुरू करने की तैयारी में है।

हर वार्ड में सफाईकर्मियों के नाम, पद, ड्यूटी व मोबाइल नम्बर की जानकारी दीवारों पर पेंट की जाएगी। नगर आयुक्त को इस संबंध में फाइल भेज दी गई है। दीपावली के बाद ही इसे शुरू कराया जाएगा। गंदगी मिलने की स्थिति में सफाई नायक व इंस्पेक्टर ही जवाबदेह होंगे।

- डॉ। एसपीएस सिंधु, नगर स्वास्थ्य अधिकारी

Posted By: Inextlive