ठेका 700 कर्मचारियों का, सफाई सिर्फ 110 से
- नाला सफाई में 700 के बजाए महज 110 कर्मचारी ही दिए एजेंसी ने
- नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने एजेंसी को नोटिस जारी करने के दिए निर्देश BAREILLY: मानसून से पहले बरेली के नालों की सफाई व्यवस्था अब भी भगवान भरोसे है। निगम बेहतर सफाई व्यवस्था के चाहे लाख दावे कर ले, लेकिन कागजों पर दर्ज कवायद असल में सिर्फ दिखावा साबित हो रही है। निगम की ओर से नालों की सफाई के लिए 700 कर्मचारियों को आउटसोर्स करने का कॉन्ट्रैक्ट होना था, लेकिन इसके लिए एएस एंटरप्राइजेज को म्00 कर्मचारियों का ठेका दिया गया। निगम बना लापरवाहनालों की सफाई शुरू कराए चार दिन बीत गए, पर इस एजेंसी की ओर से अब तक कुल क्क्0 सफाई कर्मचारी ही अवेलेबल कराए गए। वहीं मॉनसून आने का समय तेजी से बीत रहा है और निगम इस सबसे लापरवाह बना रहा। फ्राइडे को कंप्लेन पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने सफाई इंचार्ज को एजेंसी को नोटिस भेजने के निर्देश दिए हैं, जिसमें जल्द से जल्द सभी कर्मचारियों को सफाई व्यवस्था में लगाने और ऐसा न होने पर कार्रवाई करने को चेताया है।