-मेयर, नगर आयुक्त व अपर नगर आयुक्त ने हरूनगला में किया जमीन का निरीक्षण

-मेयर ने कहा 4000 गज में बनेगा कब्रिस्तान, बोर्ड बैठक में होगा प्रस्ताव पर फैसला

BAREILLY: हरूनगला में नगर निगम की जमीन पर कब्रिस्तान बनाए जाने के प्रस्ताव पर बोर्ड बैठक में हंगामा बरपने के आसार हैं। भाजपा कैंट विधायक राजेश अग्रवाल ने नगर विकास मंत्री के हरूनगला में निगम की जमीन पर कब्रिस्तान बनाए जाने के लेटर पर कड़ा रुख अपनाया है। कैंट विधायक के विरोध के बीच थर्सडे को मेयर डॉ। आईएस तोमर, नगर आयुक्त शीलधर यादव और अपर नगर आयुक्त सच्चिदानंद सिंह ने हरूनगला में निगम की जमीन का निरिक्षण किया। मेयर ने निगम की इस जमीन पर 4000 गज में कब्रिस्तान और 1900 गज में स्कूल बनाए जाने की योजना बताई।

सपा-भाजपा में होगी रार

नगर विकास मंत्री के लेटर पर निगम ने सैटरडे को होने वाली बोर्ड बैठक के एजेंडे की संख्या 9 पर हरूनगला में क्रबिस्तान बनाने का प्रस्ताव रखा है। कैंट विधायक ने इस एरिया में पहले से ही 2 कब्रिस्तान होने के चलते प्रस्ताव को गैर जरूरी बताया है। ऐसे में बोर्ड बैठक में भाजपा पार्षदों और सपा पार्षदों के बीच इस प्रस्ताव पर हंगामा होने के आसार बढ़ गए हैं। वहीं मेयर और नगर आयुक्त ने इस प्रस्ताव पर आखिरी फैसला बोर्ड की मजूंरी पर डाल दिया है।

----------------------------------

8 करोड़ के टेंडर पर जांच

ठेकेदारों के विरोध पर मेयर ने एक्सईएन से 8 करोड़ के टेंडर की रिपोर्ट मांगी

BAREILLY: नगर निगम में एक बार फिर ठेकेदारों ने अधिकारियों की वर्किंग पर सवाल उठाते हुए टेंडर प्रक्रिया पर निशाना साधा है। थर्सडे को निगम से रजिस्टर्ड ठेकेदारों ने मेयर डॉ। आईएस तोमर का घेराव कर 8 करोड़ रुपए की लागत वाले नाला निर्माण की टेंडर प्रक्रिया में घालमेल का आरोप लगाया। साथ ही अधिकारियों की ओर से कुछ ठेकेदारों को दो से ज्यादा टेंडर दिए जाने की बात कही। ठेकेदारों के विरोध पर मेयर ने निर्माण विभाग के एक्सईएन सतीश कुमार को तलब किया और विवादित टेंडरों की रिपोर्ट मांगी है। मेयर ने पिछले हफ्ते हुई इस टेंडर प्रक्रिया में किए गए आवेदन का भी पूरा ब्यौरा तलब किया है।

Posted By: Inextlive