निगम के नलकूपों को ऑटोमेटेड कराए बिना लाखों का पेमेंट करने का मामला

जलकल ने एजेंसी को दी आखिरी नोटिस, 15 दिन में काम नहीं तो मुकदमा दर्ज

BAREILLY:

नलकूपों को ऑटोमेडेड कराने के नाम पर नगर निगम का पैसा हड़प फरार हुई एजेंसी के खिलाफ एफआईआर होगी। मेयर डॉ। आईएस तोमर ने जलकल विभाग के जीएम एमएल मौर्या को एजेंसी के खिलाफ फाइनल नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। नोटिस में एजेंसी को अगले क्भ् दिनों में कंट्रोल रूम बनाकर नलकूपों में लगी ऑटोमेटेड डिवाइस को जोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। क्भ् दिनों में सभी नलकूपों को ऑटोमेटेड न किए जाने पर एजेंसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने और सिक्योरिटी मनी जब्त करने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि इससे पहले भी निगम की ओर से एजेंसी के खिलाफ करीब म् नोटिस जारी करने और उसे ब्लैकलिस्ट किए जाने के फरमान हवा हवाई ही रहे।

ऑटोमेशन में आई नलकूपों की आफत

अगस्त ख्0क्फ् में निगम की ओर से होराइजन टेक्नोलोजीस एजेंसी को शहर के ख्भ् नलकूपों को ऑटोमेटेड किए जाने का ठेका दिया गया। इसके लिए एजेंसी से फ्0 लाख रुपए का कॉन्ट्रैक्ट हुआ। एजेंसी को नलकूपों में ऑटोमेटिक डिवाइस लगाने के साथ ही इसे कंट्रोल रूम से जोड़ना था। साथ ही नलकूपों में ऑपरेटर भी नियुक्त करने थे, लेकिन ऑटोमेटेड की कवायद में कई नलकूपों की मशीनें फुंकने लगी। एजेंसी ने न तो खराब मोटर सही कराई और न ही कंट्रोल रूम बनाकर नलकूपों को इससे जोड़ा। एजेंसी की ओर से नलकूपों के ऑटोमेटिक संचालन के लिए ऑपरेटर भी नियुक्त नहीं किए गए। जबकि निगम की ओर से एजेंसी को करीब ख्ब् लाख का पेमेंट तक कर दिया गया था।

Posted By: Inextlive