नगर विकास मंत्री आजम खां करेंगे इन निर्माण कार्यो का शिलान्यास

कुल 12 करोड़ रुपए की लागत से होने है शहर में नए निर्माण कार्य

BAREILLY: नगर निगम क्भ् अगस्त को शहर में 9 नए निर्माणकार्यो की नींव रखने वाला है। नगर विकास मंत्री आजम खां खुद इस मौके पर बरेली में इन नए निर्माणकार्यो का शिलान्यास करने पहुंच रहे हैं। इन निर्माणकार्यो में शहर को संवारने के साथ ही जनता को जाम से निजात दिलाने की भी कवायद शामिल है। साथ ही नई सब्जीमंडी सहित कई मार्केट बनाए जाना भी शामिल है। मेयर डॉ। आईएस तोमर ने बताया कि नगर विकास मंत्री ने तय तारीख पर बरेली आने की पुष्टि कर दी है। वहीं क्भ् अगस्त से एक-दो दिन पहले उनका मिनट टू मिनट प्रोग्राम नगर निगम को भेज दिया जाएगा।

क्ख् करोड़ रुपए के िनर्माणकार्य

नगर निगम की ओर से शहर में क्ख् करोड़ रुपए के निर्माणकार्यो की शुरुआत की जा रही है। नगर विकास मंत्री आजादी के दिन शहर में होने वाले हर निर्माण कार्य के शिलान्यास में शिरकत करेंगे। इसमें सबसे पहले निगम परिसर में बन रही तीनमंजिला नई इमारत शामिल है। वहीं एलन मार्केट, तिलक इंटर कॉलेज के पास और सीबीगंज में नई दुकानों, कुतुबखाने और शहामतगंज में मल्टीस्टोरी पार्किंग, चौपुला चौराहे से चौकी चौराहे और डीडीपुरम से शील चौराहे तक फोर लेन रोड और पीपीपी मॉडल पर स्टेशन रोड से चौकी चौराहा तक रोड का ब्यूटिफिकेशन भी शामिल है।

पब्लिक को िमलेगी राहत

नए निर्माणकार्यो से शहर की जनता को अगले एक साल में बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। शहामतगंज चौराहे और कुतुबखाने चौराहे पर लोग रोजाना घंटों जाम से जूझते हैं। इन दोनों एरिया में मल्टीस्टोरी पार्किंग से सड़कों के किनारे खड़े वाहन जाम का सबब नहीं बनेंगे। इससे ट्रैफिक स्मूद होगा। वहीं चौपुला चौराहे से चौकी चौराहे और डीडीपुरम से शील चौराहे तक फोर लेन रोड बनने से भी लोगों को बिना जाम की समस्या स्मूद ट्रैफिक की सुविधा मिलेगी।

निर्माणकार्यो को जारी बजट

क्- निगम की नई इमारत फ्.ख्भ् करोड़

ख्- एलन मार्केट में नई दुकान फ्0 लाख

फ्- शहामतगंज पार्किंग ब्भ् लाख

ब्- कुतुबखाना पार्किंग ब्भ् लाख

भ्- सीबीगंज में दुकानें भ्म् लाख

म्- तिलक इंटर कॉलेज के पास दुकानें ब्0 लाख

7- चौपुला से चौकी चौराहा फोरलेन क्.भ्0 करोड़

8- डीडीपुरम से शील चौराहा म्0 लाख

9- स्टेशन रोड पर ब्यूटिफिकेशन ब्भ् लाख

Posted By: Inextlive