सीएम के बरेली आने पर मेयर ने करप्शन रिपोर्ट सौंपने की बात कही

BAREILLY: नगर निगम के घोटालों और करप्शन की रिपोर्ट जल्द ही सूबे के सीएम को सौंपी जाएगी। मेयर डॉ। आईएस तोमर ने निगम के तमाम घोटालों और अनियमितताओं को सीएम के सामने लाने का फैसला किया है। इससे पिछले कुछ महीनों से निगम में चल रहे नगर आयुक्त बनाम मेयर के विवाद में एक और मोर्चा खुलता दिखाई दे रहा है। मेयर निगम में मजबूती से जड़े जमा चुके करप्शन और इसके सरपरस्तों के खिलाफ विरोध का पूरा मन बना चुके हैं। मेयर ने करप्शन के जिम्मेदार लोगों पर शहर के विकास कार्यो में अड़ंगा लगाने की बात कही। साथ ही अधिकारियों की मंशा पर भी सवाल उठाए।

क्ख् करोड़ के काम रूके

मेयर ने शहर में ठप पड़े विकास कार्यो के लिए निगम की अफसरशाही को जिम्मेदार ठहराया। उन्हेांने कहा कि विकास कार्यों को होने नहंी दिया जा रहा। नगर आयुक्त हर विकास कार्य में टांग अड़ा रहे। शहर में करीब फ्म्0 सड़कों का काम अधूरा पड़ा है। लगभग क्ख् करोड़ रुपए की लागत से तैयार हो रही इन सड़कों का अधूरा काम आचार संहिता खत्म होने के बावजूद पूरा नहीं कराया जा रहा।

अधिकारियों पर उठाए सवाल

ठेकेदारों की ओर से निगम के अफसरों पर ख्7 परसेंट कमीशन लिए जाने के आरोप पर भी मेयर ने टिप्पणी की। इन आरोपों से छवि खराब होने की बात करने वाले अधिकारियों पर मेयर ने सवाल दागा। मेयर ने कहा कि अगर अधिकारियों की छवि खराब हुई तो उन्होंने कभी विरोध क्यों नहीं किया। घटिया काम और करप्शन पर हमेशा जिम्मेदार ठहराए जाने पर मेयर ने अधिकारियों से इस समस्या का हल निकालने की बात कही।

निगम में चल रहे घोटालों और अनियमितताओं की रिपोर्ट नगर विकास मंत्री को पहले दी जा चुकी है। अब सीएम के बरेली आने पर उन्हें भी इसकी पूरी रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

- डॉ। आईएस तोमर , मेयर

Posted By: Inextlive