नंदौसी मामले में होगी एफआईआर
निगम की करोड़ों की जमीन पर कब्जे का मामला
BAREILLY:नंदौसी में नगर निगम की करोड़ों की जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई करने को अफसरान जाग रहे हैं। निगम एडमिनिस्ट्रेशन नंदौसी मामले में जल्द ही आरोपियों के खिलाफ एफआईआर कराने की तैयारी में है। नंदौसी मामले में निगम की करोड़ों की जमीन पर मेयर हाउस से जुड़े ठेकेदार का हॉट मिक्स का प्लांट चल रहा है। करीब महीने भर की जांच करने और गुमशुदा फाइलों में सिर खपाने के बाद अधिकारी कार्रवाई करने के नतीजे पर पहुंचते दिख रहे हैं। जानकारों ने बताया कि निगम की जमीन पर हुए फर्जीवाड़े में मेयर हाउस की भूमिका सामने आने पर ही दागियों के खिलाफ मुकदमें की तैयारी की जा रही है। इस फर्जीवाड़े में मेयर हाउस से जुड़े कर्मचारियों सहित निर्माण व मानचित्र विभाग के बाबुओं से भी बयान लिए गए थे। जिनके एफिडेविट लिए जाने के बाद जांच रिपोर्ट तैयार की गई थी।