सीसीटीवी की निगाह में रहेगा डलावघर
-एनजीटी में निगम को मिली राहत, केस डिस्पोज, कटघर डलावघर में लगेगा कैमरा
एनजीटी में निगम को मिली राहत, केस डिस्पोज, कटघर डलावघर में लगेगा कैमराBAREILLY: BAREILLY: शहर के कटघर एरिया का मॉर्डन डलावघर अब सीसीटीवी कैमरे की निगाह में रहेगा। सीसीटीवी कैमरे के जरिए डलावघर के आस-पास खुले में कूड़ा और मरे मवेशी फेंकने वालों की पहचान की जाएगी। जिससे कि उन पर कार्रवाई हो सके। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल, एनजीटी के आदेश पर निगम यह कवायद शुरू कर रहा है। दरअसल कटघर मॉर्डन डलावघर के पास रहने वाले फरीद हुसैन ने एनजीटी में कंप्लेन दर्ज कराई थी। जिसमें डलावघर के आस पास कूड़ा फेंकने और निगम कर्मचारियों की ओर से डलावघर में मरे जानवरों को फेंकवाने के आरोप लगाते हुए इसे बंद कराने की अपील की थी। वेडनसडे को एनजीटी में हुई सुनवाई में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। एसपीएस सिंधु ने निगम का पक्ष रखा। जिसमें आरोप बेबुनियाद होने और डलावघर बंद होने पर एक लाख की आबादी के बीमारियों की चपेट में आने का खतरा जताया। जिस पर एनजीटी ने निगम के फेवर में फैसला सुनाते हुए केस खारिज कर दिया।