-308 नए सीसी टाइल्स निर्माण कार्यो का मांगने गए थे भुगतान

-भुगतान को मंजूरी न मिलने से नाराज ठेकेदारों ने किया विरोध

BAREILLY: नगर निगम में सीसी टाइल्स को लेकर एक बार फिर नगर आयुक्त और ठेकेदार आमने-सामने आ गए। शहर में बनी नई सीसी टाइल्स रोड का भुगतान की मांग कर रहे ठेकेदारों की जिद पर नगर आयुक्त शीलधर सिंह यादव बिफर उठे। भुगतान पर ठेकेदारों और नगर आयुक्त के बीच तीखी झड़प हो गई। इस पर नाराज नगर आयुक्त ने ठेकेदारों को ऑफिस के बाहर निकलवा दिया। ऑफिस से निकाले गए ठेकेदारों ने विरोध में निर्माण विभाग एक्सईएन का ऑफिस घेर लिया।

308 निर्माणकायार्े पर विवाद

शहर में सीसी टाइल्स की क्वालिटी खराब निकलने पर शासन की जांच के बाद निगम ने इनके भुगतान पर रोक लगा दी थी। जिसके बाद पिछले दिनों ठेकेदारों ने निगम परिसर में ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। नगर आयुक्त के आश्वासन पर यह मसला सुलझ गया। वेडनसडे को ठेकेदार शहर में नई बन रही 308 सीसी टाइल्स का भुगतान किए जाने की मांग उठाने नगर आयुक्त के पास पहुंचे। ठेकेदारों ने नई बन रही सीसी टाइल्स का भुगतान किए जाने की मांग की। जिस पर ये विवाद श्ाुरू हुआ।

ठेकेदारों ने लगाए आरोप

ठेकेदारों का आरोप है कि जीएम जलकल और एनवॉयरमेंट इंजीनियर की जांच में ठेकेदार नावेद और यासीन की सीसी टाइल्स सही पाई गई। बावजूद इसके निगम की ओर से ठेकेदारों का लंबित भुगतान और भी देरी से लटकाया जा रहा है। ठेकेदारों का आरोप है कि जब वह नगर आयुक्त से मिल तो उन्होंने तल्ख लहजे में ठेकेदारों से बात की। इस पर नाराज ठेकेदारों ने एक्सईएन सतीश कुमार के ऑफिस के बाहर घेराव किया। वहीं निर्माण विभाग में चल रही टेंडर प्रक्रिया का विरोध करने लगे।

स्लॉटर हॉउस पर निगम को नोटिस

-अवैध संचालन और पशु कटान पर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने दी चेतावनी

-जुलाई में दी नोटिस पर संज्ञान न लेने पर फिर दिए मानक सुधारने के निर्देश

BAREILLY: स्लॉटर हॉउस पर एक बार फिर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, पीसीबी ने नगर निगम पर नजरे टेढ़ी कर दी हैं। मानकों पर खरा न उतरने पर नोटिस दिए जाने के बावजूद स्लॉटर हॉउस का संचालन करने और पशुओं के अवैध कटान पर पीसीबी ने निगम को एक और नोटिस थमा दी है। पीसीबी ने निगम को स्लॉटर हॉउस की खामियां दूर करने और अवैध कटान पर जल्द ही कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही की गई कार्यवाही से पीसीबी को अवगत कराने को कहा है। पीसीबी ने नोटिस मिलने के क्भ् दिन में निगम की ओर से ऐसा न किए जाने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

नोटिस पर बेसुध निगम

पीसीबी ने स्लॉटर हॉउस की खामियों पर जुलाई में पहले भी निगम को एक नोटिस भेजी थी। जिसमें स्लॉटर हॉउस में यूपीपीसीबी, वन एवं पर्यावरण मंत्रालय और सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की गाइड लाइन फॉलो करने के निर्देश दिए गए थे। साथ ही स्लॉटर हॉउस में वॉटर पॉल्यूशन, एयर पॉल्यूशन और कटान के बाद सॉलिड वेस्ट को डिस्पोज करने की व्यवस्था न होने पर बंद करने की चेतावनी दी थी, लेकिन इस नोटिस पर जिम्मेदारों की नींद न खुली।

पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से स्लॉटर हॉउस पर नोटिस मिला है। स्लॉटर हॉउस को बंद नहीं कराया गया। इस मामले में नगर आयुक्त को रिपोर्ट भेजी जा रही है।

- डॉ। एसपीएस सिंधु, नगर स्वास्थ्य अधिकारी

Posted By: Inextlive