BAREILLY: जोगी नवादा स्थित श्री वनखंडीनाथ मंदिर की रोड पर फैली गंदगी, जलभराव और सीवर की समस्या को आईनेक्स्ट ने ख्0 और ख्क् जुलाई को प्रमुखता से उठाया था। इस बाबत मंडे को पिछले दो दिनों की बारिश के बाद हुए जलभराव और मेनहोल के खुले पड़े गड्ढे को भरने की कवायद शुरू की गई। इसके बाद नगर निगम प्रशासन को इस रोड को दुरुस्त करने की सुध आई। मंडे सुबह आठ बजे से यहां सफाई अभियान शुरू हो गया।

देर से जागा निगम

गौरतलब है कि वनखंडीनाथ मंदिर के पास सीवर पाइप लाइन दुरुस्त करने के लिए निगम की ओर से रोड पर गड्ढा खोदा गया था। इस वजह से यह गड्ढा लोगों की जान का दुश्मन बना हुआ था। वहीं करीब तीन दिन पहले जेसीबी भी गरजा था, लेकिन मानसून की झमाझम बारिश से पूरी सड़क जलमग्न हो गई थी। इस को देखते हुए आईनेक्स्ट ने इस प्रॉब्लम को प्रमुखता से उठाया। तब जाकर कहीं जिम्मेदारों के कानों पर जूं रेंगी।

Posted By: Inextlive