डेलापीर में 55 दुकानों पर चली जेसीबी
- अतिक्रमण अभियान सैटरडे को भी चलेगा
BAREILLY: डेलापीर रोड पर ढहाए जा रहे अतिक्रमण अभियान के क्रम में फ्राइडे को भी जेसीबी गरजी। थर्सडे को सामान हटाने के लिए दुकानदारों को एक दिन का समय दिया गया था। बावजूद इसके कुछ दुकानदारों ने ही अपने सामानों को समेटा था। फ्राइडे को अतिक्रमण हटाने के लिए मौके पहुंची पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, प्रशासन और पुलिस की टीम को देखकर लोगों ने सामान समेटना शुरू किया। करीब तीन घंटे तक चले इस अभियान में फ्राइडे को करीब भ्भ् दुकानों को ध्वस्त किया गया। सैटरडे को भी अतिक्रमण अभियान चलाकर बाकि बचे अवैध दुकानों को ध्वस्त किया जाएगा। पुलिस को अपनाना पड़ा सख्त रूखफ्राइडे को क्ख् बजे अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम ने बिना किसी को निर्देश दिए दुकानों पर जेसीबी चला दी। डेलापीर रोड पर लोगों भी भीड़ जमा हो गई। बाद में पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। सामान ना समेटने वाले दुकानदारों को कुछ समय और दिया गया था। बावजूद इसके उन्होंने अपना सामान नहीं हटाया। इस बाबत हरीश प्रोविजन स्टोर को मजिस्ट्रेट ने फटकार लगाई और दुकान के मालिक को बल प्रयोग कर बाहर निकाला। फ्राइडे को अतिक्रमण अभियान में सिटी मजिस्ट्रेट लक्ष्मीशंकर सिंह, पीडब्ल्यूडी के एई गजेंद्र वाष्र्णेय, जेई संदीप कुमार, नगर निगम के कर अधीक्षक विजय कुमार, राजस्व सहायक बीडी पटेल व पुलिस फोर्स मौजूद रही।