मेयर हाउस से भेजा गया 6 चौराहों को पीपीपी मॉडल पर तैयार करने का प्रपोजल

कार्यकारिणी के एजेंडे में शामिल करने का प्रपोजल अपर नगर आयुक्त ने ठुकराया

BAREILLY:

शहर के विकास की राह में एक बार फिर नगर निगम और मेयर हाउस आमने सामने आ गए हैं।

शहर के म् चौराहों व डिवाइडरों को पीपीपी मॉडल पर रेनोवेट कराए जाने का मेयर हाउस से भेजा गया प्रपोजल नगर निगम की ओर से ठुकरा दिया गया। मेयर हाउस की ओर से थर्सडे को भेजे गए इस प्रपोजल में क्ख् जनवरी को होने वाली कार्यकारिणी बैठक के एजेंडे में शामिल किए जाने की बात थी। जिसे एजेंडे में शामिल करने से कार्यवाहक नगर आयुक्त सच्चिदानंद सिंह ने मना कर दिया।

नगर आयुक्त करेंगे फैसला

नगर निगम की ओर से शहर के ब् पार्को को पीपीपी मॉडल की तर्ज पर रेनोवेट किए जाने की कवायद शुरू की गई है। हालांकि यह कवायद निगम के लिए कामयाबी से ज्यादा परेशानी का ही सबब ज्यादा बनी। कार्यवाहक नगर आयुक्त ने यह कहकर प्रपोजल को एजेंडे में शामिल करने से इंकार कर दिया कि इस पर नगर आयुक्त शीलधर सिंह यादव ही छुट्टियों से वापस आकर फैसला करेंगे। वहीं मेयर डॉ। आईएस तोमर ने एक प्रपोजल एजेंडे में शामिल कराने के लिए तैयार कराए जाने की बात तो मानी, लेकिन इस प्रपोजल पर कोई जानकारी न होने की बात कही।

Posted By: Inextlive