- नगर आयुक्त ने किया कम्प्यूटराइज्ड टैक्स कलेक्शन का इनॉगरेशन

- कंप्लेन सेल की शुरुआत भी, 24 घंटे कर सकेंगे शिकायत

BAREILLY: मैनुअल व्यवस्था में अक्सर पिछड़ने वाले नगर निगम ने हाइटेक ट्रैक पर अपने कदम बढ़ा दिए हैं। नगर निगम में वेडनसडे को कम्प्यूटराइज्ड टैक्स कलेक्शन क कवायद शुरू हो गई है। नगर आयुक्त शीलधर यादव ने वेडनसडे को कम्प्यूटराइज्ड टैक्स कलेक्शन सेंटर का इनौग्रेशन किया। वहीं निगम में ख्ब् घंटे शिकायत दर्ज कराना भी अब मुमकिन हो गया है। निगम में पब्लिक के लिए ख्ब् घंटे चालू कंप्लेन सेंटर का भी आगाज हो गया है।

शहर के पहले कम्प्यूटराइज्ड टैक्स कलेक्शन सेंटर में कोई भी सेल्फ टैक्स असेसमेंट के आधार पर सुबह क्0 से दोपहर ख् बजे तक अपना टैक्स जमा कर सकेगा। जमा पैसे की कम्प्यूटर से ही रसीद दी जाएगी। जबकि टैक्स की पोस्टिंग भी ऑटोमेटिक होगी। वहीं शिकायत के लिए कंप्लेन सेल के फोन नं। ख्भ्भ्007म् पर कॉल करना होगा। इसके अलावा लखनऊ के टोल फ्री नं क्800 क्80भ्ब्फ्ख् पर भी कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी। इन नम्बर नरदर्ज कंप्लेन तुरंत अधिकारियों को फॉरवर्ड की जाएगी। जिस पर सुनवाई के बाद एक मेसेज कंप्लेन करने वाले को भी भेजा जाएगा।

Posted By: Inextlive