BAREILLY:

कमिश्नर के निर्देश पर नगर आयुक्त शीलधर सिंह यादव ने वेडनसडे को परसाखेड़ा पहुंचे। नगर आयुक्त यहां निगम की खाली पड़ी करीब 5 हेक्टेयर जमीन को देखने पहुंचे थे। कमिश्नर ने नगर आयुक्त से इस खाली जमीन को सिटी फॉरेस्ट के तौर पर डेवलप किए जाने का सुझाव दिया है। नगर आयुक्त ने जमीन का मुआयना किया। इस दौरान इस जमीन पर ही शहर की अवैध डेयरीज को बसाए जाने के लिए लंबे समय से लटके गोकुल नगरी प्रोजेक्ट पर भी चर्चा हुई।

नवाबगंज में दहेज के लिए तोड़ा रिश्ता

दहेज की मांग पूरी न होने पर वर पक्ष ने शादी का रिश्ता तोड़ दिया। जहानाबाद के गांव आसपुर निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसने बहन का विवाह ग्राम अटंगा योगी गांव के युवक से तय किया था। लड़के ने दहेज में डेढ़ लाख की मांग की। मांग पूरी करने से जब लड़की पक्ष वालों ने मना किया तो रिश्ता तोड़ लिया।

वीडियो कांफ्रेंसिंग से कोर्ट में होगी कैदियों की पेशी

- वेडनसडे को कोर्ट और जेल में बनाए गए कांफ्रेंसिंग रूम का अधिकारियों ने किया सफल परीक्षण

BAREILLY: कैदियों को पेशी के लिए अब कोर्ट जाने की जरूरत नहीं है। इसके लिए जिला जेल और कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम बनाए गएं हैं। जिसमें कांफ्रेंसिंग के लिए वीडियो कैमरे समेत अन्य सुविधाएं मुहैया करा दी गई हैं। दोनों ही कांफ्रेंसिंग रूम का वेडनसडे को चेकिंग की गई। एनआईसी प्रिंसिपल साइंटिस्ट मनोज शर्मा ने बताया कि चेकिंग सक्सेसफुल रही। नेक्स्ट ट्यूजडे से कैदियों को जिला न्यायालय ले जाने की जरूरत खत्म हो जाएगी। जिला जेल से ही कैदी की पेशी जज के सामने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होने लगेगी। जेल वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम के जरिए वेडनसडे को साइंटिस्ट मनोज समेत जेल सुपीरिंटेंडेंट आरके मिश्रा और दूसरी ओर जिला कोर्ट में एडीजे संजय खरे के बीच सफल वार्ता हुई।

Posted By: Inextlive