Bareilly: नॉमिनेशन फाइनल होने के बाद कैंडीडेट्स तो पूरे रंग में नजर आ रहे हैं पर वोटर्स भी कम नहीं हैं. वह भी कैंडीडेट्स की हर काबिलियत को बारीकी से टेस्ट कर रहे हैं. आइए जानते हैं क्या है वोटर्स की डिमांड..
By: Inextlive
Updated Date: Fri, 02 Nov 2012 11:57 AM (IST)
दावे पूरे करें तो ही मिलेगा वोटकैंपस में रेग्युलर क्लासेज लगना जरूरी है पर यहां तो प्रॉपर फैकल्टी ही मौजूद नहीं है। जो भी कैंडीडेट अपने इलेक्शन एजेंडा में परमानेंट फैकल्टी बढ़ाने को प्रमुखता देगा। मैं अपना वोट उसे ही दूंगा। आखिर बिना फैकल्टी के यूनिवर्सिटी में पढ़ाई का मतलब ही क्या है।-राघवेंद्र, एमसीए स्टूडेंट, आरयू वोट चाहिए तो class लगवाओक ॉलेज में स्टूडेंट्स के लिए जरूरी फैसिलिटीज ही अवेलेबल नहीं हैं। कॉलेज में आने वाले स्टूडेंट्स को ड्रिंकिंग वॉटर और कैंटीन फैसिलिटी दिलाने का वादा करने वाले कैंडीडेट को ही मैं अपना वोट दूंगा। आखिर ब्वॉयज कैंटीन तो कॉलेज में बहुत जरूरी है।-आशुतोष शर्मा, बीएससी स्टूडेंट, बीसीबी
Posted By: Inextlive