मंदिर में चोरी करते पकड़ा मुस्लिम तो बोला ङ्क्षहदू हूं
बरेली (ब्यूरा)। प्रेमनगर के बड़ाबाग हनुमान मंदिर में मंगलवार को चोरी करते हुए एक मुस्लिम पकड़ा गया तो बचने के लिए उसने खुद को ङ्क्षहदू बताया। सख्ती से पूछताछ करने और मोबाइल चेक किया तो उसका भेद खुल गया। खुद को रोहित बताने वाला युवक सैयद जुबैर निकला। आरोपित मूलरूप से सिरौली के काजी टोला मोहल्ले का रहने वाला है। वर्तमान में वह किला के कटघर में रहता था। आरोपित के विरुद्ध प्रेमनगर पुलिस ने चोरी, धमकी देने व अन्य धाराओं में प्राथमिकी लिखकर गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने शुरू की जांच
प्रेमनगर के बड़ाबाग हनुमान हनुमान मंदिर के पुजारी कुलदीप मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को मंदिर परिसर में दानपात्र के पास एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा। अनहोनी की आशंका हुई तो उसके पास जाकर तलाशी ली गई। उसके जेब से 1692 रुपये बरामद किये गए। इसी दौरान मंदिर पर आए श्रद्धालु एकत्र हो गए। पूछताछ में आरोपित ने दानपात्र से रुपये चोरी करने की बात स्वीकारी। इसी दौरान आरोपित ने भागने की कोशिश की लेकिन, भक्तों ने उसे पकड़ लिया। खुद को ङ्क्षहदू रोहित बताने लगा। उसकी पहचान जब मुस्लिम जुबैर के रूप में हुई तो धर्म विरोधी नारे लगाने लगा। मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी। इससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई। श्रद्धालुओं ने आरोपित की पिटाई की। प्रेमनगर पुलिस को जानकारी दी गई। आरोपित को पकडक़र पुलिस थाने ले आई। पुजारी के शिकायती पत्र पर प्रेमनगर पुलिस ने प्राथमिकी लिख ली।
पूरे घटनाक्रम का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया। वीडियो में आरोपित खुद को पहले ङ्क्षहदू बता रहा है। बाद में उसकी पहचान मुस्लिम जुबैर के रूप में होती हैं। चोरी के सवाल पर कहता है कि रुपये नहीं थे। जरूरत थी, इसलिए चोरी कर लिये। इधर, पुजारी ने आरोप लगाया कि वह किसी दूसरे ही इरादे से था। आरोप लगाया कि मंदिर के नक्शे की जानकारी हासिल करने के उद्देश्य से वह दाखिल हुआ था। प्रेमनगर पुलिस के मुताबिक, आरोपित के पिता नहीं हैं। वह दो भाई हैं। दोनों मजदूरी करते हैं।