-आठ अगस्त को शाही थाना क्षेत्र के गांव भमोरा में हुई थी महिला की हत्या पुलिस ने तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर किया खुलासा

बरेली (ब्यूरो)। शाही थाना क्षेत्र के गांव भमौरा में तीन युवकों ने एक महिला की हत्या सिर्फ इसलिए सिर में डंडा मारकर और गला दबाकर कर दी थी। क्योंकि वह एक मुकदमे की पैरवी कर रही थी और समझौते को तैयार नहीं थी। शुक्रवार की रात पुलिस तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर आला कत्ल बरामद कर लिया। शनिवार को पुलिस ने तीन हत्यारोपियों को जेल भेज दिया है।

थाना क्षेत्र के गांव भमौरा निवासी फूलवती पच्ी लक्ष्मीनारायण की आठ अगस्त को बरेली से गांव जाते समय गांव के ही अनिल, सुनील व हरीशंकर ने डंडे से मारकर और गला दबाकर हत्या कर दी थी। मृतका के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था। तभी से तीनों फरार चल रहे थे। शुक्रवार रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीनों हत्यारोपियों को आनंदपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त डंडा बरामद करने के बाद जेल भेज दिया है।


समझौते से कर दिया था इनकार
अभियुक्त अनिल कुमार, सुनील कुमार पुत्रगण महेंद्रपाल व हरीशंकर पुत्र पोथीराम ने पूछताछ में बताया कि गांव के ही लक्ष्मीनारायण से 12 बीघा पट्टे की जमीन को लेकर वर्ष 2008 से उनकी रंजिश चल रही थी। एसीजेएम-3 कोर्ट में चल रहे मुकदमे की पैरवी लक्ष्मीनारायण की पत्नी फूलवती कर रही थी। लक्ष्मीनारायण के बयान हो चुके थे, जबकि उसकी पत्नी के बयान होने शेष थे। बीती आठ अगस्त की शाम करीब साढ़े छह बजे फूलवती बरेली से गांव आ रही थी। बिहारी पुल नदी पर फूलवती मिली तो उन्होंने समझौते के लिए कहा। लेकिन उसने इनकार कर दिया। जिस पर उन्होंने नदी के किनारे क'चे रास्ते से गांव के जाने वाले रास्ते पर पोपलर व यूकेलिप्टिस के बाग में पहले उसके सिर पर डंडे से वार किया। बाद में डंडे से ही गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

Posted By: Inextlive