- फतेहगंज पश्चिमी में सर्राफ की गला काटकर हत्या

- घटना के वक्त घर में अकेले था सौरभ रस्तोगी

- शक के बिनाह पर पुलिस कर रही कुछ लोगों से पूछताछ

BAREILLY: सुरेश शर्मा नगर में हुए ट्रिपल मर्डर केस की गुत्थी अभी किसी तरह सुलझी ही थी कि फतेहगंज पश्चिमी में हुए एक और वारदात ने लोगों को सकते में डाल दिया है। बदमाशों ने फ्राइडे रात फतेहगंज पश्चिमी मुख्य बाजार स्थित एक घर में गला रेतकर फ्0 वर्षीय सर्राफ सौरभ रस्तोगी उर्फ राजाबाबू की हत्या कर दी गई है। सैटरडे मार्निग जब नौकर पहुंचा तो सर्राफ की डेडबॉडी देखकर उसके होश उड़ गए। हाथ पैर बांधकर बेल्ट से गला घोंटा गया था। घर में सारा सामान बिखरा हुआ था अैर अलमारी खुली पड़ी थी।

तुरंत दी इंफार्मेशन

नौकर विनोद ने घर की ऐसी हालत देखकर मृतक के पिता सुनील रस्तोगी उर्फ लालराम को घटना की जानकारी दी। कुछ ही देर में स्थानीय पुलिस और फिंगर प्रिंट टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। मृतक के पिता का कहना है कि लूट के इरादे से बेटे की हत्या हुई है। हत्यारे घर से करीब ख्0 से ख्भ् लाख रुपए के जेवर भी ले गए। सौरभ की तीन साल पहले शिवपुरी सिरौली की रहने वाली शैली रस्तोगी के साथ शादी हुई थी।

घर में थे अकेले

मूल रूप से बरेली के सीताराम कूंचा बिहारीपुर निवासी सौरभ रस्तोगी का फतेहगंज पश्चिमी में तीन मंजिला मकान है। मकान के नीचे ही उन्होंने दुकान भी खोल रखी थी। मकान में सौरभ और उनकी पत्‍‌नी शैली ही रहती थीं, जबकि बाकी परिवार बरेली स्थिति मकान में रहता है। फ्राइडे मार्निग शैली अपना इलाज कराने के लिए दिल्ली गई हुई थीं। सौरभ घर पर अकेले ही थे। फ्राइडे को ही सौरभ की नानी का निधन हो गया था। उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए सौरभ बिसौली गया हुआ था। रात करीब नौ बजे सौरभ ने दुकान में काम करने वाले नौकर विनोद को फोन कर घर में रहने के लिए कहा, लेकिन उसने मना कर दिया।

खुला हुआ था शटर

अगले दिन यानी सैटरडे करीब नौ बजे विनोद दुकान पर पहुंचा तो देखा ताला लगा हुआ है, जबकि दुकान के ठीक बगल में स्थित घर की तरफ जाने वाली सीढि़यों पर लगा एक शटर खुला और दूसरा बंद है। यह देख उसने नीचे से ही सौरभ को आवाज लगाई, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला। विनोद ने बताया कि वह शटर उठाकर घर में दाखिल हुआ तो उसने देख कि घर की दूसरी मंजिल पर खून से सना सौरभ का शव पड़ा हुआ था। सौरभ के बदन पर नामात्र के कपड़े थे। देखते ही देखते मौके पर भारी संख्या में भीड़ इकठ्ठी हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। लूट के अलावा अन्य पहलुओं को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस ने शक के बिनाह पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Posted By: Inextlive