गला घोंटकर मासूम की हत्या का प्रयास
-पुरानी रंजिश की बात आई सामने आई
-ग्रामीणों ने आरोपी को पुलिस को सौंपा बरेली। एक युवक ने खेत की तरफ जा रहे मासूम को गले में रस्सी का फंदा डालकर उसे मारने का ्रप्रयास किया। मासूम की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने मासूम को आरोपी के चंगुल से मुक्त कराया। गला दबने से मासूम बेहोश गया। परिजनों ने आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं ग्रामीणों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। मामला पुरानी रंजीश का लग रहा है। मासूम की हालत नाजुकभमोरा क्षेत्र के ग्राम नौरंगपुर निवासी सुरेश दस वर्षीय बेटा रजनेश सातवीं का छात्र है। वेडनसडे मॉर्निग वह किसी काम से खेत की तरफ जा रहा था। रास्ते में धर्मवीर के घर काम करने वाले सहायक श्रीराम निवासी रोठा थाना खुदागंज जिला शाहजहांपुर ने उसे पकड़ लिया। श्रीराम ने उसके गले में रस्सी का फंदा डालकर खींच दिया, जिससे रजनेश चीख के साथ बेहोश होकर गिर पड़ा। मासूम की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण उसे बचाने दौड़ पड़े। ग्रामीणों को आता देख आरोपी भागने लगा, लेकिन ग्रामीणों ने उसे दौड़ाकर दबोच लिया। गला दबने से मासूम बेहोश हो गया। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
तांत्र-मंत्र करता है आरोपीआरोपी ने पुलिस को बताया कि वह गंगा कटरी में बनी बमियाना खुण्डी मढ़ी थाना बीसलपुर के तांत्रिक कल्यानदास का शिष्य है। उन्होंने उसे बेटी व दामाद धर्मवीर के घर नौरंगपुर भेजा था। आरोपी का यह भी कहना है कि उसने मजाक में ही मासूम रजनेश के गले में रस्सी डाल दी थी।
वर्जन आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुरानी रंजिश समेत अन्य बिंदुओं पर भी जांच पड़ताल जारी है। बृजेश श्रीवास्तव, एसपी देहात