दिव्यांग पति की पीट-पीटकर हत्या करने वाली पत्नी व प्रेमी पर रिपोर्ट
- मृतक के बेटे की तहरीर पर कैंट पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट
- कैंट के झील गौटिया निवासी दिव्यांग की पत्नी की थी पिटाई, हो गई थी मौत बरेली : दिव्यांग पति को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में रविवार को कैंट पुलिस ने उसकी पत्नी नगीना देवी व उसके प्रेमी जीवन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। दिव्यांग के बेटे शेखर की तहरीर पर दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। बता दें कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दिव्यांग की पीटने से मौत की पुष्टि हुई थी। पूरे शरीर में उसके चोटों के निशान मिले थे।झील गौटिया के रहने दिव्यांग वीरपाल सिंह भरतौ स्थित अपनी ससुराली में पत्नी नगीना देवी के साथ रहते थे। सात साल पहले वीरपाल सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे जिसमें उनके दोनों हाथ कट गए थे। दुर्घटना के बाद उन्हें क्लेम के पैसे मिले थे। इसी के बाद से पत्नी नगीना आय दिन पैसों को लेकर विवाद करने लगी। आरोप है कि आय-दिन इसी के चलते वह पति की पिटाई करती। बावजूद वीरपाल सिंह सबकुछ सहता रहा लेकिन, पत्नी का दुस्साहस बढ़ता गया। शुक्रवार देररात उसने वीरपाल की लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी। जिससे उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पीटने से मौत की पुष्टि हुई। मामले में रविवार को दोनों आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई।
मृतक के बेटे की तहरीर पर उसकी मां व प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। - राजीव कुमार सिंह, इंस्पेक्टर, कैंट