-जहरखुरानी के शिकार सेना के जवान की मौत

-ट्रेन से वापस आ रहा था घर

-जहरखुरानी के शिकार सेना के जवान की मौत

-ट्रेन से वापस आ रहा था घर

BAREILLY:

BAREILLY: तमाम दावों व प्रयासों के बावजूद रेलवे व रोडवेज में जहरखुरानी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। जहरखुरानों का शिकार सेना का एक जवान हो गया। जवान को ट्रेन में किसी ने नशीला पदार्थ खिला दिया था, जिससे उसे बेहोशी के हालत में मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां संडे को उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

7 मई को जम्मू से चला था

हरीश चंद्रा सिंह बागेश्वर, उत्तराखंड का रहने वाला था। वह सेना की फ् कुमायूं रेजीमेंट में हवलदार था। उसकी पोस्टिंग नौसेरा जम्मू में चल रही थी। 7 मई को वह जम्मू से अपने घर के लिए निकला था.क्ख् मई को परिजनों को सूचना मिली कि हरीश बरेली के मिलिट्री हॉस्पिटल में एडमिट हैं।

सामान भी है गायब

परिजनों ने बताया कि हरीश ने पुलिस को बताया था कि रास्ते में उसे किसी ने लस्सी पिलाई थी, जिसके बाद से उसे होश नहीं रहा .उसके पास ढे़र सारा सामान भी था। यही नहीं जिस ट्रेन से वह आ रहा था उसका बरेली में स्टापेज भी नहीं है। पुलिस को आशंका है कि किसी ने उसे रास्ते में नशीला पदार्थ देकर लूट लिया और बरेली में उतार कर चले गए। पुलिस के साथ-साथ सेना पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।

Posted By: Inextlive