मिलक मेें रामनगर गांव के सामने हाईवे पर पड़़ा मिला शव. ससुराल पक्ष के लोगों से चल रहा था विवाद

बरेली (ब्यूरो)। नगर निगम बरेली में कार्यरत किला थाना क्षेत्र के मोहल्ला चंदननगर निवासी कर्मचारी के पुत्र की मिलक में गोली मारकर हत्या कर दी। रविवार की सुबह उसका शव मिलक थाना क्षेत्र के गांव रामनगर के सामने हाईवे किनारे पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची मिलक थाना पुलिस ने युवक की जेब से मिले आधार कार्ड से शिनाख्त करने के बाद परिजनों को सूचना दी। हत्या की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


सिर में आरपार निकली गोली
मिलक थाना क्षेत्र के गांव रामनगर के सामने हाईवे पर रविवार की सुबह दस बजे एक युवक का शव पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। युवक के सिर में गोली आर-पार निकली थी। घटनास्थल पर ही काफी खून पड़ा था। पुलिस को मृतक की जेब से एक पर्स, आधार कार्ड, मोबाइल, चार्जर, ईयरफोन, एटीएम और 11 सौ रुपए नगद मिले। आधार कार्ड से शव की शिनाख्त किला थाना क्षेत्र के मोहल्ला चंदन नगर निवासी 28 वर्षीय सचिन पुत्र सतीश कुमार के रूप में हुई। पुलिस ने किला थाना प्रभारी राजीव कुमार से संपर्क कर जानकारी दी। किला पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी तो कोहराम मच गया। आनन-फानन में परिजन मौके पर पहुंचे, तब पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए रामपुर भेज दिया।

सिर से बह रहा था खून
पुलिस के अनुसार, मृतक के शव से खून बह रहा था। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सचिन की हत्या सुबह के समय ही की गई थी। उसकी बाइक भी घटनास्थल से करीब 100 मीटर की दूरी पर उसकी पड़ी थी। फिलहाल पुलिस हर बिंदु की बारीकी से जांच पडताल कर रही है। वहीं फॉरेंसिंक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य इक_ा किए।

तीन दिन से घर नहीं आया था
मृतक सचिन के पिता सतीश कुमार ने पुलिस को बताया कि सचिन की शादी करीब डेढ़ वर्ष पहले रामपुर के मोहल्ला मदरसा कोना निवासी नैना से हुई थी। ससुराल वालों ने सचिन को बाइक न देकर नकद पैसा दिया। जिसमें से कुछ पैसा ससुराल वालों पर बकाया था। इसको लेकर अक्सर सचिन व उसके ससुराल वालों में विवाद होता रहता था। चार दिन पहले सचिन का बड़ा साला विनय तीन अन्य लोगों के साथ आया और उसकी पत्नी नैना को अपने साथ ले गया। इसके अगले दिन सचिन बुलेट बाइक लेकर घर से निकल गया। अक्सर वह कई-कई दिन घर नहीं आता था। इसके चलते उन्होंने उसकी तलाश नहीं की।

शाम तक नहीं पहुंची पत्नी
सचिन की हत्या की खबर जैसे ही परिजनों को मिली तो उन्होंने इसकी सूचना तुरंत ही मायके में रह रही उसकी पत्नी नैना और ससुराल वालों को दे दी। बरेली से परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए, लेकिन ससुराल पक्ष से कोई नहीं आया। देर शाम पोस्टमार्टम हाउस पर भी न तो पत्नी पहुंची और न ही ससुराल पक्ष के लोग। पीडि़त पिता ने बताया कि ससुराल पक्ष के लोग कई बार सचिन को धमकी दे चुके थे कि एक बार रामपुर आकर दिखा। फिलहाल अभी उन्होंने कोई तहरीर नहीं दी है।

बोले अधिकारी
किला के मोहल्ला चंदन नगर के युवक की किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आसाराम, इंस्पेक्टर क्राइम थाना मिलक

Posted By: Inextlive