नगर निगम फॉगिंग को नहीं दे पा रहा रफ्तार
बरेली(ब्यूरो)। जिले मेें ग्रामीण क्षेत्र के साथ ही शहर में भी तेजी से डेंगू-मलेरिया अपने पैर पसार रहा है। लेकिन, अधिकारी सिर्फ अलर्ट रहने का दावा कर रहे हैैं। लेकिन, अर्बन के 13 क्षेत्रों में भी डेंगू केसेस सामने आ रहे हैैं। नगर निगम की ओर से एक अक्टूबर से फॉगिंग की जा रही है। लेकिन, अभी भी कई वॉर्डों में फॉगिंग नहीं हो सकी है। वहीं अधिकारी दावा कर रहे हैैं कि इस माह में अंत तक 80 वॉर्डों में फॉगिंग हो जाएगी। अर्बन में डेंगू केसेस आ रहे सामने
जिले में डेंगू केसेस की संख्या भले ही ग्रामीण क्षेत्र में अधिक आ रहे हों। लेकिन, इससे अर्बन एरिया भी कम प्रभावित नहीं है। अब तक शहर के सीबीगंज, बानखाना, नदौसी, इज्जतनगर, पीरबहोड़ा, मढ़ीनाथ, सिविल लाइन, गंगापुरम, स्वाले नगर, फैजनगर, हारूनगला, जाटवपुरा, पुराना शहर में डेंगू के केसेस सामने आ रहे हैैं।
फॉगिंग ऑन डिमांड
नगर निगम के आठ पार्षदों से जब वॉर्ड में फॉगिंग होने के बारे में दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के रिपोर्टर ने बात की तो अधिकांश का कहना था कि वार्डोंं में अभी तक फॉगिंग नहीं की गई हैैं। इसको लेकर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। अशोक कुमार ने बताया कि वॉर्डों में लगातार फॉगिंग कराई जा रही है। दो वॉर्डों में एक फॉगिंग मशीन उपलब्ध है। रोस्टर चलाकर फॉगिंग कराई जा रही है। साथ ही कोई फॉगिंग के लिए अगर डिमांड करता है तो इस माह के अंत तक सभी वॉर्डों में फॉगिंग हो जाएगी।