छेड़खानी का बदला लेने के लिए किया था डबल मर्डर
सिरौली डबल मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा
चेकिंग के दौरान मेन आरोपी समेत दो गिरफ्तार BAREILLY: क्ख् अप्रैल को सिरौली के जंगबाजपुर में ओमपाल और हशमत की हत्या साढ़े चार साल पहले हुई छेड़खानी का बदला लेने के लिए की गई थी। पुलिस ने संडे को नवाबपुरा के पास मेन आरोपी गिरीश पाल उर्फ गुड्डू और उसके साथी शंकर को चेकिंग के दौरान अरेस्ट कर लिया। वारदात में नरेश, ओमकार और बब्लू भी शामिल थे। पुलिस ने दोनों के पास से लूटी हुई बाइक व दो तमंचे बरामद ि1कए हैं। पंचायत में हुई थी मारपीटएसपी रूरल ने बताया कि ओमपाल के बहनोई रोहन ने चार साल पहले गुड्डू की बहन के साथ छेड़खानी की थी। छेड़खानी का मामला पंचायत में लगा था जहां पंचों ने रोहन का मुंह काला करने का निर्देश दिया था। जब गुड्डू रोहन का मुंह काला करने जा रहा था तो ओमपाल ने इसका विरोध किया जिस पर जमकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। उसके बाद ही गुड्डू ओमपाल को अपना दुश्मन मानने लगा था।
शराब पिलाने के बाद की हत्याक्ख् अप्रैल को गुड्डू , ओमपाल से जंगबाजपुर मार्केट में मिला और वहां पर साथ में शराब पी। शराब पिलाने के बाद वह उसे गांव के पास एक खेत में ले गया और यहां भी शराब पी। यहां पर उसने अपने साथियों नरेश, ओमकार और बबलू को भी बुला लिया। तभी वहां पर गांव के ही हश्मत और इकरार पहुंचे और उन्होंने गुड्डू को ओमपाल के साथ देख लिया। इस पर गुड्डू ने हश्मत की गोली मारकर हत्या कर दी। उसके बाद उसने ओमकार को गोली मार दी और उसका गला रेत दिया। इकरार मौके से भाग गया नहीं तो उसे भी सभी मार देते। इस केस में परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने इकरार को नामजद आरोपी बनाया था लेकिन अब उसे पूरी तरह से क्लीन चिट दे दी गई है। पुलिस का कहना है कि गुड्डू बदमाश है और ओमकार उसके गैंग का लीडर है। इस गैंग ने बिशारतगंज में रेलवे फाटक के पास फौजी को मारपीट कर बाइक लूट ली थी। इसके अलावा आंवला में भी ख्0क्ख् में इतवारी लाल गुप्ता के घर डाका डालने के अलावा कई वारदातों को अंजाम दिया है।