BAREILLY: आरयू के एंट्रेंस टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी होने का सिलसिला फ्राइडे को शुरू हो गया। आरयू ने एलएलबी, एलएलएम और एमएड के लिए एडमिट कार्ड फ्राइडे से डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए। इस बार से आरयू केवल ऑनलाइन एडमिट कार्ड ही जारी कर रहा है। एलएलबी और एलएलएम के लिए एंट्रेंस टेस्ट क्7 मई को क् मई से ब् बजे तक कंडक्ट किया जाएगा। जबकि उसी दिन एमएड के लिए एंट्रेंस टेस्ट 8 से क्क् बजे तक कंडक्ट किया जाएगा। पहले ही दिन सैकड़ों स्टूडेंट्स ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किए। एलएलबी के भ्,म्फ्फ्, एलएलएम के म्ब्म् और एमएड के ख्0ख्फ् स्टूडेंट्स ने एडमिट डाउनलोड किए। वहीं एमएससी के लिए ऑनलाइन एडमिट कार्ड क्ख् मई से जारी प्राप्त कर सकते हैं। एमएससी के लिए एंट्रेंस टेस्ट ख्ब्, ख्म् और ख्7 मई को कंडक्ट किया जाएगा। एंट्रेंस टेस्ट के लिए रिकॉर्ड ख्म्,फ्क्फ् स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जिसमें से एलएलबी के लिए 8,ख्ब्8, एलएलएम के लिए 89ब्, एमएड के लिए फ्07ख् और एमएससी के लिए क्ब्099 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हैं।

क्8 स्टूडेंट्स का रोका एडमिट कार्ड

आरयू ने क्8 स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड जनरेट नहीं किए हैं। इनके फॉर्म में कुछ गलतियां थीं। आरयू की मानें तो स्टूडेंट्स की फोटो और सिग्नेचर मिसिंग थी। इस बार से पहली बार आरयू ने पूरी तरह से ऑनलाइन फॉर्म भराया है। इन सभी क्8 स्टूडेंट्स के मेल और फोन नम्बर पर इसकी जानकारी दी दी गई है। स्टूडेंट्स को एक ईमेल एड्रेस भी भेजा गया है। इस पर स्टूडेंट्स को अपना फोटो और डिजिटल सिग्नेचर सेंड करना होगा।

Posted By: Inextlive