बरेली पहुंची मिसेस इंडिया वल्र्डवाइड 2021 मंजरी ने बताया कि इस प्रश्न के उत्तर ने पहनाया ताज
बरेली (ब्यूरो) । जहां हो, जैसे हो, जिस हाल में हो उस हाल में खुश रहो की सोच से इतर खुद को पहचानो और अपनी अलग पहचान कायम करो की सोच रखने वाले ही जीवन में नेम व फेम हासिल कर पाते हैं। होट मोंडे मिसेज इंडिया वल्र्ड वाइड 2021 अर्थ का ताज अपने सिर सजवाने वाली नौकरीपेशा और दो बच्चों की मां मंजरी प्रिया गुप्ता ऐसी ही शख्सियत हैं। अब वह जल्दी ही एक शॉर्ट मूवी एक पहेली में लीड रोल में भी नजर आएंगी। एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने बरेली पहुंची मंजरी ने सैटरडे को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट से अपनी नई पहचान के सफर की कहानी शेयर की।
छोटे शहर की टॉपर स्टूडेंट रही मंजरी
मिसेस इंडिया वल्र्ड वाइड अर्थ 2021 बनी मंजरी ने बताया कि वह बेसिकली रांची के एक मीडियम फैमिली से बिलांग करती हैं। वह अपने स्टूडेंट लाइफ में प्राइमरी से लेकर एमबीए तक में टॉपर रहीं। दिल्ली से एमबीए करने के बाद उन्होंने वर्ष 2005 में बेंगलुरु में एक मल्टिनेशनल कंपीन में डायरेक्टर का जॉब हासिल कर ली। इसके बाद वर्ष 2008 में उनकी शादी एमपी के कटनी शहर के रहने वाले रितेश गुप्ता से हो गई। रितेश भी बेंगलुरु में ही एक एमएनसी में डायरेक्टर हैं।
जिस फील्ड से वास्ता नहीं उस फील्ड पाई मंजिल
मंजरी ने बताया कि उनका फैशन या मॉडलिंग से कोई वास्ता नहीं रहा। जीवन में अपनी अलग पहचान हासिल करने के जुनून के चलते ही उन्होंने मिसेज इंडिया कांटेस्ट में ऑडीशन के लिए अप्लाई किया। इसके लिए उन्होंने रांची को ही रिप्रेंजट किया। इस ऑडिशन में हुए 200 कंटेस्टेंट्स में से वह टॉप फाइव में चुनी गई। इसके बाद यूएई की रास-अल-खैमाह सिटी में इस कांटेस्ट के सेमीफाइनल व फाइनल राउंड हुए। सेमीफाइनल मुकाबले में दुनियाभर की 96 कंटेस्टेंट्स शामिल हुई। इसके बाद हुए फाइनल मुकाबले में आखिरकार वह अपने सिर मिसेज इंडिया वल्र्डवाइड 2021 अर्थ का ताज सजवाने में सफल हुई।
मंजरी प्रिया गुप्ता कहती है कि बेटियां या महिलाएं किसी से कम नहीं हैं। वह जीवन में कोई भी मुकाम हासिल कर सकती हैं। इसके लिए सोच सही होनी चाहिए। यह भी समझ लेना चाहिए कि मेहनत और लगन से ही सही मुकाम हासिल किया जा सकता है। मिसेज इंडिया बनने के लिए उन्होंने अपनी नौकरी और परिवार की जिम्मेदारी को निभाते हुए भी अपने लिए समय निकाला। नियमित योगा और फिजिकल एक्सरसाइज से अपना वेट 60 केजी से घटाकर 45 केजी किया।
विनर बनने से हुई नई जिंदगी की शुरुआत
मंजरी गुप्ता कहती हैं कि मिसेज इंडिया वल्र्डवाइड चुने जाने के बाद उनकी लाइफ में बड़ा बदलाव आया है। यह उनकी लाइफ की नई शुरुआत है। इससे उन्हें खुशी तो मिली ही है, समाज में नई पहचान भी मिली है। अब वह सोशल वेलफेयर से जुड़े कार्यों में बढ़चढ़कर भाग ले पाती हैं। खासकर महिलाओं व बेटियों को जागरूक कर पा रही हैं। गरीब बच्चों के लिए भी अब वह काम कर रही हैं।
मंजरी ने बताया कि वह महिलाओं की असमानता से जुड़े विषय पर बन रही शॉर्ट फिल्म एक पहेली मेेंं लीड रोल कर रही हैं। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। अब डबिंग होनी है। दिसंबर तक इस फिल्म के रिलीज होने की उम्मीद है।
इस प्रश्न के उत्तर ने बना दिया मिसेज इंडिया
मिसेज इंडिया वल्र्ड वाइड 2021 अर्थ के अलग-अलग मुकाबलों में यूं तो मंजरी गुप्ता ने कई प्रश्नों का उत्तर दिया, पर फाइनल में जिस प्रश्न के उत्तर ने उन्हें ताज दिलाया वह हसबेंड-वाइफ के बीच सेक्रिफाइस से जुड़ा था। मंजरी ने बताया कि फाइनल राउंड में उनसे पूछा गया कि पत्नी घर में पार्टी करती है और पति ऑफिस में काम करते हैं तो फैमिली चलाने में कौन ज्यादा सेक्रिफाइस करता है। उन्होंने बताया कि परिवार दोनों के सेक्रिफाइस से चलता है। जब दोनों अपनी-अपनी जिम्मेदारियां बखूबी निभाते हैं और एक दूसरे का सहयोग करते हैं, तभी परिवार सही से चलता है। ऐसे में पत्नी के पार्टी करने भर से या पति के देर तक ऑफिस में काम करने भर से उनके सेक्रिफाइस को कम या ज्यादा नहीं आंका जा सकता है।