बारादरी में घर के पास ही सार्वजनिक शौचालय की छत पर मिला शव. सूफी टोला के रहने वाले थे मृतक पांच भाईयों में थे अविवाहित


बरेली(ब्यूरो)। बारादरी के रहने वाले मोटर मैकेनिक की धारदार हथियार से गोदकर हत्या कर दी गई। गर्दन, सिर व सीने पर धारदार हथियार से वार के निशान थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी यही कहानी सामने आई। धारदार हथियार के वार से हत्या की पुष्टि हुई। हत्यारे ने कई वार किए थे। पुलिस हत्या में किसी करीबी के ही शामिल होने का अंदेशा जता रही है।


सूफी टोला निवासी नन्हे पांच भाइयों में तीसरे नंबर पर थे और अविवाहित थे। मृतक के भाई नईम उर्फ पप्पू ने बताया कि नन्हे मोटर मैकेनिक थे। बीते करीब दस सालों से वह श्यामगंज स्थित मौलाना आजाद इंटर कालेज के पास स्थिति सार्वजनिक शौचालय की छत पर ही सोते थे। रोज की तरह बुधवार रात नौ बजे के करीब वह खाना खाकर फिर सोने के लिए चले गए। सुबह काफी देर तक नहीं आए। बाद में उनके मर्डर का पता चला। सूचना पर घर वाले घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। स्वजन ने किसी भी रंजिश से इन्कार किया है और हत्या की तहरीर दी है।

सीसीटीवी की जद में नहीं है घटनास्थल
जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया है। उससे साफ है कि कातिल कोई बेहद ही नजदीकी है। उसे घटनास्थल के बारे में पूरी जानकारी थी। पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल सीसीटीवी कैमरे की जद में नहीं है। इधर, मृतक फोन भी नहीं रखता है। जिस धारदार हथियार से उसे गोदा गया, वह भी घटनास्थल पर नहीं मिला। लिहाजा, साफ है कि कातिल ने वहां कोई सुराग नहीं छोड़े।

शरीर में 15 जगह गोदने के निशान
नन्हें के शरीर में 15 जगह गोदने के निशान थे। ऐसे में पुलिस मान रही है कि हत्यारा नन्हें से बेहद ही रंजिश रखता था। लिहाजा, उस पर तब तक वार किये गए जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया।

वर्जन
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में धारदार हथियार से गोदकर हत्या की पुष्टि हुई है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर टीम हत्याकांड के राजफाश में जुटी है।
- रोहित ङ्क्षसह सजवाण, एसएसपी

Posted By: Inextlive