..क्योंकि मां जैसा कोई नहीं
वर्ल्ड मदर्स डे स्पेशल
अपनी मां को सबसे स्पेशल होने का अहसास कराने का आज खास मौका कार्ड्स, गिफ्ट्स से इतर इस बार कुछ अलग करने की कोशिश बनेगी यादगारBAREILLY: मां, इस एक शब्द पर न जाने कितनी कहानियां रची गई, कितनी कविताएं बनीं और कितने ही लेख छपे और पढ़ गए। फिर भी इस एक शब्द के मायने और मतलब शायद बयां नहीं किए जा सके। ऐसा होता तो इस पर लिखने वालों की कलम का सिलसिला भी थम चुका होता पर यह जारी है। लेकिन शब्द कम पड़ चुके हैं और उनमें नयापन भी शायद नहीं रहा। ऐसे में सवाल उठता है कि मां को सबसे खास का अहसास दिलाने के लिए इस बार आखिर क्या नया करें। कार्ड्स, केक और कोई गिफ्ट देने की औपचारिक दिखने वाली परंपरा क्या बासी नहीं। तो क्यों न इस बार कुछ खास नहीं बल्कि नया करने की सोचें। जो मां के चेहरे पर लंबे अरसे से गायब वह पुरानी हंसी ले आए और आप भी दिल से कह सकें, हैप्पी मदर्स डे मां।
Surprise morning giftअपनी मां को दुनिया की सबसे स्पेशल होने का अहसास कराने को दिन चढ़ने का इंतजार न करें। इसके लिए सबसे बेहतर समय सुबह का ही है। तो मां के उठने से पहले ही खुद बिस्तर छोड़ने में आलस न करें। हर सुबह उठकर सबको चाय देने वाली मां को इस बार आप चाय बनाकर दें। बुके की बजाए खुद से बनाया ताजे फूल का छोटा सा गुलदस्ता भी मां को स्पेशल फील कराएगा। वहीं महंगे कार्ड्स के बजाए सेल्फ मेड ग्रीटिंग भी मां के चेहरे पर मुस्कुराहट के साथ दिन का आगाज कराने के लिए कारगर है। इसके बाद मां के साथ एक दिन मार्निग वॉक पर जाना या सुबह उन्हें किसी अच्छे पार्क में टहलने ले जाने का प्लान भी बेहद यादगार रहेगा।
Best way is breakfastमदर्स डे स्पेशल पर सबसे बेहतर होगा कि आप यह दिन फैमिली और खासकर मां को दे। तो शुरुआत ब्रेकफास्ट बनाने से ही करें। इस स्पेशल डे पर स्पेशल ब्रेकफास्ट मां की पसंद का हो। इसे बनाने में कोई मेसअप न हो और यह आइडिया कहीं फेल न हो इसके लिए बहन, वाइफ या घर के दूसरे किचेन एक्सपर्ट से मदद जरूर ले लें। ब्रेकफास्ट सर्व करते समय ही मां के लिए लिया गिफ्ट भी उन्हें दिया जा सकता है। गिफ्ट जरूरी नहीं महंगा हो, लेकिन यूनिक जरूर हो। जो चॉकलेट, बुके या रूटीन गिफ्ट से ज्यादा ओरिजिनल हो। इस बार मां को उनकी और परिवार से जुड़ी पुरानी फोटोज का कलेक्शन एल्बम बनाकर दिया जा सकता है। जो उन्हे पुरानी यादों में ले जाएगा।
Special hangout अब बारी है सच में मां के इस दिन को सबसे यादगार बनाने की। जरा सोंचे पिछली बार मां कब घरेलू काम से इतर घूमने के लिए बाहर जा पाई थी। जवाब खुद ही मिल जाएगा। तो मां और फैमिली मेंबर्स को साथ लें और निकल पड़े एक अच्छे हैंगआउट के लिए। गर्मियों की वजह से मॉल में मां को शॉपिंग कराना, मल्टीप्लेक्स या सिंगल स्क्रीन हॉल में साथ बैठकर फिल्म देखना अच्छा आइडिया है। वहीं किसी रेस्ट्रोरेंट या घर पर ही मां की पुरानी सहेलियों या रिश्तेदारों को लंच पर इनवाइट करें। इस सरप्राइज को देख मां की खुशी देखने लायक होगी। अरसे बाद पुराने लोगों संग बिताए गए पल मां को हमेशा याद रहेंगे और यह भी कि यह सब आपकी वजह से मुमकिन हुआ। रात बाकी, बात बाकीयह पूरा दिन और आपकी सारी तैयारियां अधूरी है अगर दिन के खत्म होने पर आप मां के साथ न रहे। इसलिए अगर आप संडे होने के बावजूद मां को दिन में समय न दे पाए तो यही तो वह मौका है। शाम को मां के साथ उनकी फेवरेट जगह ले जाएं। पर लेट न हो क्योंकि घर पर फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स के साथ छोटी ही सही एक पार्टी तो बनती है। जिसके बाद रात को मां के साथ आईस्क्रीम खाने या संग टहलने का आइडिया बढि़या रहेगा। कुल मिलाकर कई आइडियाज आपके सिर को मथेंगे मां को खास होने का अहसास दिलाने के लिए। लेकिन अपना इकलौता मकसद याद रखिएगा। सिंपली और स्ट्रेट फॉरवर्ड तरीके से यह बताने का कि आप मां से कितना प्यार करते हैं और वह अनमोल है।
हमसे शेयर करें इस मदर्स डे पर आप भी अपनी मां के लिए कुछ स्पेशल कर रहे हैं या उनके लिए कुछ खास आइडियाज आपने इस बार अपनाएं। या फिर आपने कैसे अपनी मां के साथ यह खास दिन सेलीब्रेट किया, तो आप हमसे यह फोटो के साथ शेयर कर सकते हैं। हम इसे पब्लिश करेंगे। whatsapp : 9045170771 mail:govind.singh@inext.co.in facebook:faceboo.com/BAREILLYcalling