BAREILLY:

अकाउंटेंसी के पेपर की तैयारी करते वक्त न्यूमेरिकल पोर्शन पर खास ध्यान दें। यदि न्यूमेरिकल पर कमांड हासिल कर लेते हैं तो इस सब्जेक्ट में स्कोर करना आसान हो जाएगा। भ्0-भ्0 नंबर के दो पेपर्स की तैयारी में आपको किन प्वाइंट्स का ध्यान रखना है। इसकी जानकारी हम आपको दे रहे हैं।

न्यूमेरिकल पोर्शन की करें सॉलिड प्रिपरेशन

अकाउंटेसी के फ‌र्स्ट पेपर यदि आप न्यूमेरिकल क्वेश्चंस तैयार कर लेते हैं, तो थ्योरिटिकल क्वेश्चन के भी आंसर्स आप आसानी से दे सकेंगे। इसलिए इसकी रेग्युलर प्रेक्टिस शुरू कर दें। न्यूमेरिकल क्वेश्चन को स्टेप वाइज ही सॉल्व करें, क्योंकि इसमें स्टेप वाइज मार्किंग की जाती है। पहली स्टेप का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि इसके गलत होने से पूरा सवाल गलत हो जाएगा। कैलकुलेशन की प्रेक्टिस करते रहें ताकि एग्जाम टाइम पर स्पीड और एक्यूरेसी मेंटेन रहे। इसमें फाइनल अकाउंट, पार्टनरशिप, एवरेज ड्यू डेट, ज्वाइंट वेंचर, कंसाइनमेंट, इंडियन सिस्टम चैप्टर्स बहुत इंपोर्टेट है। इस पेपर के चैप्टर्स की तैयारी के लिए ध्यान रखें कि ये सभी इंटरलिंक्ड हैं, यदि आप इन्हें ढंग से समझेंगे तो एक साथ कई चैप्टर्स को कवर कर पाएंगे। लेकिन इनकी स्टडी आप सिस्टेमेटिक ढंग से नहीं करते हैं तो कंफ्यूजन भी क्रिएट हो सकता है।

थ्योरी को लिखकर करें तैयार

सेकेंड पेपर में कंपनीज फाइनल अकाउंट्स, कैपिटल एंड रेवेन्यू, डेप्रीसिएशन, इश्यू ऑफ शेयर्स, इश्यू ऑफ द वेंचर्स से क्वेश्चन तैयार करें, इससे ब्0 नंबर तक के थ्योरिटिकल क्वेश्चंस पूछे जाते हैं। इन चैप्टर्स की सॉलिड स्टडी से स्टूडेंट्स अच्छे मा‌र्क्स की ओर बढ़ सकते हैं। न्यूमेरिकल की रेग्युलर स्टडी से स्टूडेंटस का कांफिडेंस बढ़ेगा और एग्जाम में साइकोलॉजिकल प्रॉब्लम से बचने में सहायता मिलेगी। फार्मूला याद करें, क्योंकि इसमें फार्मूला बेस्ड न्यूमेरिकल्स पूछे जाते हैं। फार्मूला का एक पेपर पर लिखकर याद करें। इसके लिए मार्निग का समय परफेक्ट रहेगा।

इनका रखें ध्यान

स्टेप वाइज मार्किंग होने का फायदा आपको तब ही मिलेगा, जब आप प्रश्न का हल स्टेप वाइज करेंगें।

सभी टॉपिक्स इंटरलिंक्ड है, इसलिए सभी की स्टडी जरूरी है।

प्रश्न में यूज किये फार्मूला और आंसर को हाईलाइट करने के लिए बाक्स में क्लोज कर दें।

स्टूडेंटस न्यूमेरिकल पार्ट की रेग्युलर प्रेक्टिस करें, थ्योरी पा‌र्ट्स को लिखकर याद करें। इस पेपर में अच्छे मा‌र्क्स आते है, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि स्टूडेंट्स टाइम मैनेजमेंट सीखें। सारे क्वेश्चन करने के बाद अपने आंसर्स चेक करने के लिए टाइम बचाकर चलें।

- डा। मनोज कुमार, प्रिंसिपल-मनोहर भूषण इंटर कालेज

Posted By: Inextlive