Bareilly: डिफरेंट मूड्स एंड मोड््स इन डांस... यहां किसी डांस कॉम्पिटिशन का जिक्र नहीं हो रहा है. बल्कि यहां हम पेंटिंग एग्जिबिशन की बात कर रहे हैं. ट्यूजडे से यामिनी आर्ट गैलरी में आर्टिस्ट डॉ. अंचल रोशनी की पेंटिंग एग्जिबिशन शुरू हुई.


इसका एनॉग्रेशन हजरत अख्तर मियां नियाजी ने किया। इसके बारे में रोशनी ने बताया कि एग्जिबिशन में 21 पेंटिंग्स प्रदर्शित की गई हैं। इनमें 15 पेंटिंग्स डांस की थीम पर आधारित हैं जबकि अन्य साईं बाबा की हैं। डांस की पेंटिंग्स में राधा-कृष्ण, शक्ति के नौ स्वरूप, थिरकते पांव को दिखाया गया है। उन्होंने ये पेंटिंग्स तीन साल में तैयार की हैं। इससे पहले भी वह सिटी में क ई बार पेंटिंग एग्जिबिशन लगा चुकी हैं। हाल ही में उनकी पेंटिंग प्रदर्शनी साई कॉम्प्लेक्स शिरड़ी में भी लग चुकी है। उनकी पहली एग्जिबिशन नौ साल पहले दृष्टि आर्ट गैलरी में लगी थी।

Posted By: Inextlive