- महिला कैटेगरी के व्यक्तिगत चैंपियनशिप का खिताब पर आरयू की मोनिका सिंह ने कब्जा किया।

- टीम चैंपियनशिप का खिताब मुरादाबाद और बिजनौर को

BAREILLY: आरयू में ऑर्गनाइज की ब्0वीं इंटर कॉलेजेज एथलेटिक्स महिला व पुरुष प्रतियोगिता में आरयू कैंपस की एथलीट मोनिका सिंह ने बरेली की लाज रखी। मोनिका ने व्यक्तिगत चैंपियनशिप के महिला कैटेगरी का खिताब अपने नाम किया। जबकि पुरुष कैटेगरी में यह खिताब हिंदू कॉलेज मुरादाबाद के विकास चौधरी को दिया गया। पुरुष कैटेगरी में टीम चैंपियनशिप का खिताब ब्7 प्वाइंट के साथ हिंदू कॉलेज, मुरादाबाद ने अपने नाम किया। जबकि महिला में यह खिताब बिजनौर के बीडीएम को दिया गया। बीडीएम की टीम ने कुल भ्ख् प्वाइंट बटोरे। मंडे को प्रतियोगिता का विधिवत समापन हो गया। कार्यकारी वीसी प्रो। वीपी सिंह ने प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की। इस ऑकेजन पर क्रीड़ा सचिव प्रो। एके जेटली, बलबीर सिंह, जेएस द्विवेदी, डॉ। एके सिंह, कमेंटेटर जहीर अहमद समेत कई मौजूद रहे।

रामपुर और चंदोसी ने जीता हाफ मैराथन

प्रतियोगिता के अंतिम दिन क्0.भ् किलोमीटर की हाफ मैराथन ऑर्गनाइज की गई। आरयू स्टेडियम से डोरा रोड होते हुए वापस स्टेडियम में आकर खत्म हुई। रामपुर स्थित राजकीय रजा कॉलेज के दिनेश कुमार ने यह दौड़ क्.क्9 घंटे में पूरी कर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। जबकि सिल्वर मेडल जेएसएच अमरोहा के रवि और ब्रॉन्ज आरबीए गजरौला के अमन कुमार को दिया गया। महिला कैटेगरी में एसएम कॉलेज चंदौसी की नेमवती ने गोल्ड मेडल हासिल किया। नेमवती ने यह दौड़ करीब ख्:0फ् घंटे में पूरा किया। एनकेबीएमजी चंदौसी की बबीता ने सिल्वर और आरबीए गजरौला की शीतल को ब्रॉन्ज मेडल दिया गया।

यह हैं गोल्ड मेडलिस्ट

इसके अलावा आखिरी दिन एथलेटिक्स के कई इवेंट ऑर्गनाइज किए गए। पुरुष कैटेगरी के हैमर थ्रो में हिंदू कॉलेज के भूपेंद्र सिंह, ख्0 मिलोमीटर पैदल चाल में हिंदू कॉलेज के मुज्जफर हुसैन, ब्00 मीटर हर्डल रेस श्रीकिशन कॉलेज चोटीपुरा के सावन, क्,भ्00 मीटर रेस में कुंदन सिंह कॉलेज अमरोहा के कमलजीत सिंह, क्00 मीटर रेस में कुंदन सिंह कॉलेज के विशाल चौधरी, क्म्00 मीटर रिले रेस में वाईएमएस मंडी धनौरा की टीम ने गोल्ड मेडल हासिल किया। महिला कैटेगरी के भ् किलोमीटर पैदल चाल आरपीडी कॉलेज मीरगंज की संयोगिता, ब्00 मीटर हर्डल रेस में आरयू की मोनिका सिंह, क्,भ्00 मीटर रेस में जीबीपंत बदायूं की प्रेमलता, क्00 मीटर रेस में आरपीडी मीरगंज की लता और क्,म्00 मीटर रिले रेस में बीडीएम धनौरा की अर्चना ने गोल्ड मेडल जीता।

Posted By: Inextlive