Monday hot, Tuesday cool
पारा लुढ़का ट्यूजडे को सुबह से बादल घिरे रहने की वजह से टेंप्रेचर में गिरावट दर्ज की गई। मैक्सिमम टेंप्रेचर अपने नॉर्मल टेंप्रेचर से 4 डिग्री सेल्सियस कम रिकॉर्ड किया गया तो मिनिमम टेंप्रेचर नॉर्मल टें्रपेचर से 1 डिग्री सेल्सियस कम रहा। मंडे को धूप और गर्मी होने की वजह से मैक्सिमम टेंप्रेचर 27 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा था। जबकि ट्यूजडे को टेंप्रेचर काफी नीचे आ गया। टेंप्रेचर में आए इस गिरावट से लोगों को ठंड का सामना करना पड़ा।वेडनेसडे को हो सकती है बारिश
वेदर एक्सपर्ट की मानें तो वेडनेसडे को भी ट्यूजडे की तरह ही मौसम के बने रहने की संभावना है। इसकी वजह से बारिश होने के आसार भी बन गए। वेदर एक्सपर्ट का कहना है कि बारिश होने के बाद टेंप्रेचर में फिर बढ़ोतरी रिकॉर्ड की जाएगी। इसके बाद टेंप्रेचर में गिरावट भी होती है तो भी लोगों को खासा ठंड का सामना नहीं करना पड़ेगा।