Bareilly: फ्राइडे को इंसाफ की आस लिए दीपक के परिजनों ने रेलकर्मियों के साथ जंक्शन के पास कैंडिल मार्च निकाला. मार्च की स्टार्टिंग रेलवे कॉलोनी से हुई जो जंक्शन पर समाप्त हुई. इसमें लगभग 300 रेलकर्मी शामिल हुए. इस मौके पर दीपक के परिजनों ने आरोपी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी और उचित कार्रवाई की मांग की.


रोकी थी ट्रेनगौरतलब है कि बीते फ्राइडे कोतवाली में पुलिस कस्टडी के दौरान दीपक की मौत हो गई थी। दीपक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस द्वारा थर्ड डिग्री यूज किए जाने से उसकी मौत हुई है। इस मामले में हत्यारोपी पुलिसकर्मी फरार हैं। परिजनों ने एनआरएमयू के नेतृत्व में फ्राइडे को कैंडिल मार्च निकाला। हाथों में तख्तियां और कैंडिल लिए बच्चे बूढ़े और नौजवानों ने जंक्शन के मेन गेट के पास दीपक की फोटो के सामने कैंडिल जलाए। दीपक के परिजनों ने कहा कि जब तक आरोपियों को अरेस्ट करके एडमिनिस्ट्रेशन उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करता तब तक वो इंसाफ की मांग करते रहेंगे।

Posted By: Inextlive