BAREILLY: इंसान को बेदार तो हो जाने दो, हर कौम पुकारेगी या हुसैनकुछ इन्हीं जुमलों के साथ माह ए मुहर्रम के मौके पर शहर में ट्यूजडे को तख्त ताजियों का जुूलूस निकाला जाएगा। इसमें भारी संख्या में लोग मौजूद रहेंगे। शहर में निकाले जाने वाले ताजिए परंपरानुसार बाकरगंज पहंचकर रस्मों को निभाएंगे। इस खास मौके पर बाकरगंज में मेला भी आयोजित होगा। वहंीं दूसरी ओर इस मौके पर दरगाह ए आला हजरत पर तकरीर, जलसा, जिक्र ए शहादत करबला का दौर चलेगा। मुहर्रम के इसी क्रम में मंडे को कई कार्यक्रम आयोजित हुए।

नशिस्त का एहतमाम हुआ

शहीद ए आजम हजरत इमाम हुसैन की याद में दरगाह आला हजरत पर नशिस्त का एहतमाम किया गया। दरगाह ए आला हजरत के नासिर कुरैशी ने बताया कि सज्जादानशीन हजरत मौलाना सुब्हान रजा खां की सदारत में आगाज तिलावत ए कुरान ए पाक से मुफ्ती रिजवान नूरी ने किया। यहां वली अहद और टीटीएस के कुल हिंद सदर मौलाना अहसन रजा कादरी ने शहादत का खिताब किया। दूसरी ओर खानकाहे नियाजिया के शब्बू मियां ने बताया कि मुहर्रम के मौके पर मंडे को शायरों की महफिल सजाई गई। इसमें शब्बू मियां नियाजी, जाहिद नियाजी, फहमी बरेलवी ने हजरत इमाम हुसैन को खिराजे अकीदत पेश की।

मुहर्रम पर रहेगा रूट डायवर्जन

ब् नवंबर को मुहर्रम के दिन सिटी में रूट डायवर्जन लागू रहेगा। रूट डायवर्जन सुबह 8 बजे से जुलूस की समाप्ति तक रहेगा इसलिए घर से निकलने से पहले डायवर्जन का जरूर ध्यान रखें। मुहर्रम के दिन सिटी में कई जुलूस निकलेंगे। जुलूसों का रूट श्यामगंज, काली बाड़ी, अयूब खां चौराहा, चौपुला चौराहा होते बाकरंगज करबला तक है। मिनी बाइपास से कोई भी वाहन ऑटो, टैंपो, मैक्स कार और हैवी व्हीकल चौपुला की ओर नहीं आएगा। इसके अलावा श्यामगंज चौराहा से काली बाड़ी, अयूब खां चौराहा होते हुए चौपुला चौराहा की ओर कोई भी व्हीकल नहीं जाएगा।

Posted By: Inextlive