-15 पदों पर रिटेन एग्जाम

BAREILLY:

एक्सपेरिमेंट के तौर पर डिस्ट्रक्ट के दो प्राइमरी स्कूलों में इंग्लिश मीडियम से पढ़ाई कराये जाने के तहत शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया ने तेजी पकड़ ली है। जिसके तहत आगामी क्म् जनवरी को टीचर्स के क्भ् पदों पर रिटेन एग्जाम होगा। साथ ही इसी दिन इंटरव्यू भी कंडक्ट कराया जायेगा। इस प्रक्रिया से चुने गए क्भ् टीचर्स को मॉडल स्कूल के लिए चयनित दो स्कूलों में नियुक्त किया जायेगा।

9म् आवेदक टीचर देंगे एग्जाम

जूनियर हाईस्कूल बालजती, कटरा चांद खां को इस एग्जाम के लिए सेंटर बनाया गया है। जिसमें कुल 9म् आवेदक परीक्षा देंगे। दो मॉडल स्कूलों के लिए टोटल क्भ् टीचर्स की नियुक्ति होनी है, 9म् शिक्षकों ने आवेदन किया है। रिटेन एग्जाम सुबह क्0 से क्ख् बजे तक होगा। जिसमें टीचिंग एबिलिटी, इंगलिश लैंग्वेज और संबंधित विषय पर आवेदक की कमांड से जुड़े क्वैश्चन पूछे जाएंगे। इस रिटेन एग्जाम के बाद इन कंडिडेट्स का इंटरव्यू लिया जाएगा। इंटरव्यू लेने के लिए तीन सदस्यी टीम बनाई गई है, जिसमें बीएसए, डायट प्राचार्य समेत जीआईसी प्रिंसिपल होंगे।

Posted By: Inextlive