अस्पताल में किया गया मॉकड्रिल, परखी गईं व्यवस्थाएं
बरेली(ब्यूरो)। देश में तेजी से पांव पसारते कोविड को देखते हुए राज्यों ने फिर से तैयारियां शुरू कर दी हैैं। जिले में भी मौजूदा समय में 15 एक्टिव केसेस हैैं। इसी क्रम में शासन निर्देश पर जिले में 300 बेड मल्टीस्पेशलिटी समेत अन्य अस्पतालों में मॉकड्रिल की गई। इस दौरान अधिकारियों ने कोविड से बचाव व इलाज की तैयारियों को देखा।
पौन ग्यारह पर शुरू हुई ड्रिल
300 बेड अस्पताल में मॉकड्रिल में जेडी हेल्थ दीपक चौधरी ने पीकू वार्ड का वेंटिलेटर चलवाया, जिसे स्टाफ नहीं चला सका। साथ ही जगह-जगह गंदगी मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई। बता दें सुबह 10 बजकर 42 मिनट पर मॉकड्रिल शुरू हुई। कोविड संक्रमित बच्ची (डमी पेशेंट) को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से इमरजेंसी में उसकी जांच की गई। सांस संबंधी समस्या होने पर बच्ची को पीकू वार्ड में ले जाया गया। इसमें लगभग पांच मिनट का समय लगा। अधिकारियों ने स्टाफ से वेंटिलेटर चलाने को कहा, लेकिन वहां स्टाफ वेंटिलेटर नहीं चला सका। वहीं दूसरे पीकू वार्ड में गंदगी मिलने पर अफसरों ने नाराजगी भी जताई। एडी हेल्थ ने आईसीयू वार्ड देखा और वहां तैनात स्टाफ ने उपकरणों के बारे में सही जानकारी दी, जिसके बाद ऑक्सीजन प्लांट चलवाया।
डब्ल्यूएचओ ने की निगरानी
जिले के तीनों प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को मॉक ड्रिल की गई। शासन के निर्देश पर कॉलेज मेंं डब्ल्यूएचओ की निगरानी में ड्रिल की गई। राजश्री मेडिकल कॉलेज, एसआरएमएस और रूहेलखंड मेडिकल कॉलेज में कोविड संक्रमित मरीज को इमरजेंसी से लेकर आईसीयू वार्ड में भर्ती करने की प्रक्रिया पांच मिनट से कम समय में पूरी हो गई।
अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर बने वार्ड में बेड पर चादर नहीं थी, अफसर अचानक उसमें गए तो व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं मिलीं। अस्पताल में सीढिय़ों पर भी गंदगी बिखरी थी और बाथरूम भी साफ नहीं मिला। सीएचसी पर भी हुई मॉकड्रिल
मीरगंज, बहेड़ी और आंवला सीएचसी पर भी मॉक ड्रिल की गई। मीरगंज और आंवला में भी मॉक ड्रिल हुई। हालांकि स्टाफ की कमी सीएचसी पर देखने को मिली। बहेड़ी सीएचसी पर इमरजेंसी से कोविड वार्ड में मरीज को भर्ती करने में करीब पांच मिनट का समय लगा, वार्ड में इमरजेंसी ड्रग उपलब्ध मिले। कोविड अस्पतालों में मरीज के आने से लेकर भर्ती करने तक की प्रक्रिया देखी गई, ऑक्सीजन प्लांट भी चलाकर देखा गया।
15 केसेस हैैं एक्टिव
जिले में भी दिन ब दिन कोविड केसेस सामने आ रहे हैैं। मौजूदा समय में 15 सक्रिय संक्रमित हैं जिले में जोकि होम आईसोलेशन में हैैं। विकास भवन स्थित सर्विंलांस ऑफिस से लगातार केसेस पर नजर रखी जा रही है।
डॉ। एके चौधरी, जेडी हेल्थ