- परसाखेड़ा में 12 मोबाइल ट्रॉली का हुआ इनॉग्रेशन

- महीने के अंत तक 9 मोबाइल ट्रॉली और आएंगी

>BAREILLY:

गर्मी में ट्रांसफॉर्मर फुंका तो ज्यादा देर तक अंधेरे में नहीं रहना होगा, क्योंकि मोबाइल ट्रांसफार्मर आपके घरों को तुरंत रौशन करने पहुंच जाएगा। गर्मी को देखते हुए यह प्लानिंग बिजली विभाग ने कर लिया है। इस क्रम में शहर में एक दर्जन से अधिक ट्राली भी आ चुकी हैं। जिनसे ट्रांसफॉर्मर को मूव कराना आसान होगा।

हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

परसाखेड़ा में बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर वीके शर्मा ने क्ख् मोबाइल ट्रॉली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सभी मोबाइल ट्रॉली पर ब्00-ब्00 केवीए की क्षमता वाले ट्रांसफार्मर लगे हुए है। शहर में बिजली सप्लाई प्रॉपर बनाए रखने के लिए इन्हें विभाग के तीनों डिविजनों में बांटा गया है। यहां पर फ‌र्स्ट, सेकेंड व थर्ड विभाग के तीन डिविजन है। प्रत्येक डिविजन के क्षेत्र में चार-चार मोबाइल ट्रॉली चौबीसों घंटे तैनात रहेंगी।

अभी और आने बाकी

अधिकारियों ने बताया कि इस महीने के अंत तक विभाग को पॉवर कॉरपोरेशन से 9 और नए मोबाइल ट्रॉली मिलनी बाकी है। इनकी भी क्षमता ब्00 केवीए की ही होगी। विभाग के पास पहले से भी क्क् मोबाइल ट्रॉली वर्क कर रहे है। इस प्रकार शहर में टोटल मोबाइल ट्रॉली की संख्या फ्ख् हो जाएगी। इससे एक फायदा यह होगा कि, शहर के विभिन्न लोकेशन को आसानी से कवर किया जा सकता है। अभी तक पर्याप्त संसाधन नहीं होने पर लोगों को घंटों और कभी-कभी तो, दो तीन दिनों तक बिजली के बगैर ही रहना पड़ता था।

नए मोबाइल ट्रॉली की सर्विस मंडे से शुरू कर दी गयी है। कुछ और मोबाइल ट्रॉली आनी बाकी है। यदि, शहर में कही भी प्रॉब्लम्स आती है तो, वहां पर तुरंत बिजली सप्लाई शुरू की जा सकेगी।

एनके श्रीवास्तव, एसई, बिजली विभाग

Posted By: Inextlive